शिविन नारंग टीवी की दुनिया के चर्चित एक्टर हैं. वे हैंडसम दिखने के साथ-साथ क्यूट भी लगते हैं. आज कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन चुके शिविन का एक्टिंग करियर कैसे शुरु हुआ था, ये बात शायद हीं आप जानते होंगे. इसलिए आज हम आपको शिविन नारंग के करियर के शुरुआत के बारे में को बताएंगे ही, साथ ही हम आपको उनके एजुकेशन के बारे में भी बताएंगे, कि सुपर टैलेंटेड एक्टर पढ़ाई के मामले में कितना अव्वल रह चुका है.
इस सीरियल से की एक्टिंग की शुरुआत - शिविन ने टीवी शो 'सुवरीन गुग्गल- टॉपर ऑफ द ईयर' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसमें उन्होंने युवराज सिंह नाम का किरदार निभाया था. वे साल 2020 में 'खतरों के खिलाड़ी 10' का हिस्सा भी बने थे. शिविन जब साल 2019 में दिव्या खोसला कुमार के म्यूजिक वीडियो 'याद पिया की आने लगी' में नजर आए, तो उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी. उन्हें टीवी शो 'बेहद 2' में जेनिफर विंगेट के अपोजिट काफी पसंद किया गया था.
पढ़ाई में बेहद कमजोर थे शिविन - आज बेशक कई सीरियल्स में शिविन को पढ़ा लिखा दिखाया जाता हो लेकिन असल जिंदगी में शिविन पढ़ाई में बेहद कमजोर थे. दिल्ली में जन्मे और पाले बढ़े शिविन ने वैसे तो बीकॉम में ग्रेजुएशन किया है, लेकिन इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. बारहवीं में औसत प्रतिशत नंबर से पास हुए शिविन को मुश्किल से एडमिशन मिला था. हालांकि वो स्पोर्ट्स में काफी अच्छे थे और स्कूल में स्पोर्ट्स कैप्टन भी रह चुके हैं.
खाली समय में करते हैं ये काम - एक्टिंग शिविन का प्रोफेशन ही नहीं बल्कि जज्बा भी है, लेकिन इसके अलावा वो गिटार से काफी लगाव रखते हैं और खाली समय में इसके साथ ही अपना शौक पूरा करते हैं. साथ ही एक्टर को घूमने-फिरने का भी बेहद शौक है. वे इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने ट्रिप की तस्वीरें साझा करते हैं, जिन्हें उनके फैंस भी काफी पसंद करते हैं.
टीवी की नागिन के साथ लड़ा चुके हैं इश्क - प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ शिविन की पर्सनल लाइफ भी काफी चर्चा में रही है. लाखों हसीनाओं के दिल पर राज करने वाले शिविन टीवी की मोस्ट पॉपुलर पर्सनाल्टी तेजस्वी प्रकाश पर दिल हाल चुके हैं. हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते पर कभी मुहर नहीं लगाई, पर दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्त रहे थे. लेकिन कुछ समय बाद दोनों अलग भी हो गए. तेजस्वी के अलावा एक्टर का नाम तनीषा शर्मा, सोनाली कुकरेजा और स्मृति कालरा के साथ भी सुर्खियों में रह चुका है.