Close

कोरियोग्राफर पुनीत पाठक ने अपनी लवलेडी निधि मुनि सिंह संग लिए सात फेरे, देखें शादी की तस्वीरें और वीडियोज़ (Choreographer Punit Pathak Ties The Knot With Nidhi Moony Singh, See Wedding Photos And Videos)

बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर पुनीत जे पाठक अपनी मंगेतर निधि मुनि सिंह के साथ लोनावला में फैमिली मेंबर्स, करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनकी शादी में शामिल होनेवाले भारती सिंह, हर्ष  लिंबाचिया और यशस्विनी दायमा थे. आइए देखते हैं उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज़-

कोरियोग्राफर-एक्टर पुनीत जे पाठक ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निधि मुनि सिंह से बीते शुक्रवार को शादी रचाई. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शादी के समारोह की अनेक तस्वीरें और वीडियोज़ साझा की हैं.

Punit Pathak Ties The Knot With Nidhi Moony Singh

शादी लोनावला में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में  हुई. शादी समारोह में शामिल होने वाले भारती सिंह, हर्ष लिम्बाचिया और यशस्विनी दयामा शामिल थे.

Punit Pathak and Nidhi Moony Singh

शादी के बाद दूल्हा पुनीत पाठक और दुल्हन निधि मुनि सिंह की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.  उनकी शादी की पहली फोटो भारती सिंह ने शेयर की.

Punit Pathak and Nidhi Moony Singh
Punit Pathak and Nidhi Moony Singh
Punit Pathak and Nidhi Moony Singh

शादी की इन रस्मों के दौरान दोनों बेहद खुश दिखाई दे रहे थे.

Punit Pathak and Nidhi Moony Singh
Punit Pathak and Nidhi Moony Singh

दुल्हन बनी  निधि पिंक कलर के लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही थी. पिंक कलर के एम्ब्रॉडयरी लहंगे के साथ उन्होंने हैवी गोल्ड ज्वैलरी कैरी की.

Punit Pathak and Nidhi Moony Singh

पुनीत ने निधि की वेडिंग  लहंगे के साथ मैच करते हुए लाईट पिंक कलर की शेरवानी पहनी थी. सेरहा पहने हुए दूल्हे के गेटअप में पुनीत पाठक भी खूब जंच रहे हैं.

Punit Pathak and Nidhi Moony Singh
Punit Pathak and Nidhi Moony Singh

कॉमेडियन  भारती सिंह ने भी इस वेडिंग समारोह की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम शेयर की हैं. 

भारती ने शादी का एक वीडियो  भी शेयर  किया है और कैप्शन लिखा-  “Congratulations my favourite couple @punitjpathakofficial @nidhimoonysingh ❤️❤️❤️❤️❤️❤️??????#happylife #married.”

शादी में डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

इस वीडियो में अपनी शादी में खुद पुनीत भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के साथ डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं .

वीडियो में भारती की मस्ती साफ़ दिखाई दे रही हैं. भीड़ से निकलकर कैमरे के सामने आकर डांस करते हुए भारती बेहद खुश लग रही है

और भी पढ़ें: शौहर की बाहों में क़ैद, रोमांटिक पोज़ देते हुए सना खान ले रही हैं कश्मीर की बर्फबारी का पूरा मज़ा! (Sana Khan Enjoys Snowfall In Gulmarg with Husband Mufti Anas Sayied)

Share this article