- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Watch Video: कोरियोग्राफर टेरेंस...
Home » Watch Video: कोरियोग्राफर ट...
Watch Video: कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने एक्ट्रेस नोरा फतेही को गलत तरीके से छुआ! (Choreographer Terence Lewis Touching Nora Fatehi’s Butt Goes Viral)

यह तो हम सभी जानते हैं कि रियलिटी शो की जज मलाइका अरोरा के कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद उनकी जगह नोरा फतेही ने जज की कुर्सी संभाल ली है. नोरा फतेही और टेरेंस लुईस की कैमेस्ट्री दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें टेरेंस लुईस नोरा के बट को टच करते हुए दिखाई दे रहे है.
रियलिटी शो रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर शो के जज टेरेंस लुईस और नोरा फतेही के बीच चलने वाली मस्ती मज़ाक को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. उनके बीच की कैमेस्ट्री में फैंस को मज़ा आ रहा है. लेकिन दोनों के बीच में एक विवाद खड़ा हो गया है. खबर के अनुसार कुछ दिनों से नोरा और टेरेंस की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स टेरेंस लुईस की जमकर खिंचाई कर रहे हैं.ये है वो वीडियो –
#NoraFatehi Ass slapped by #TerranceLewis
— Nandini Idnani (@idnani_nandini) September 26, 2020
What a nonsense never thought expected from him#SonyTv #BollywoodCleanup pic.twitter.com/iyECt1mI74
वायरल हुए इस वीडियो में इंडियाज बेस्ट डांसर शो के जज टैरेंस एक एपिसोड में एक्ट्रेस नोरा फतेही के बट को टच करते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसे देखने के बाद टैरेंस को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं. हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है ये तो बता नहीं। हो सकता है कि नोरा और टेरेंस के बीच का यह सीन कैमरे के एंगल की गलती भी हो सकती है या फिर असलियत में नोरा के साथ ऐसा हुआ है. यह बात यही तक स्पष्ट नहीं हैं.
एक यूजर ने लिखा है कि ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के जज टेरेंस से ऐसी उम्मीद बिलकुल नहीं थी. वहीँ कुछ यूजर्स सोशल मीडिया पर टेरेंस को अपना समर्थन भी दे रहे हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि टेरेंस ऐसा नहीं कर सकते हैं, ऐसा गलती से हुआ है.
‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ का यह एपिसोड 12 सितंबर को रिलीज़ किया गया था. इस शो में गेस्ट के तौर पर शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पूनम सिन्हा आये थे.
और भी पढ़ें: विशेष: देखें लताजी की सादगी अभी से लेकर यंग एज और बचपन तक की तस्वीरों में इस रिवाइंड लुक वीडियो के ज़रिए! (Rewind Look Of Lata Mangeshkar)