
कॉमेडी किंग सुनील ग्रोवर एक बार फिर हंसाएंगे, लेकिन टीवी पर नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर. जी हां, सुनील फिल्म में कॉफ़ी पीने की तैयारी में हैं, वो भी डी कंपनी के साथ.
कॉफी विद डी (Coffee with D) का ट्रेलर बड़ा ही मज़ेदार है. इसमें सुनील न्यूज़ चैनल एंकर बने हैं, जिसका नाम है अर्नब. सुनील के इस किरदार में अर्नब गोस्वामी की झलक साफ़ नज़र आ रही है. अपनी नौकरी बचाने के लिए सुनील डी कंपनी के डॉन, जो कि दाउद इब्राहिम से इंस्पायर्ड कैरेक्टर है, का इंटरव्यू करते हैं और काफ़ी फनी सवाल पूछते हैं. आप भी देखें ये वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=VkNf6TSfjfI