भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी वुमन वर्ल्ड कप में श्रीलंका को हराकर लगातार अपनी चौथी जीत दर्ज की. इसी के साथ सेमीफाइनल में भी प्रवेश किया. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दीप्ति शर्मा और कप्तान मिताली राज की शतकीय पारी की बदौलत 8 विकेट पर 232 रन बनाएं. श्रीलंका टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 216 रन ही बना पाई. भारत ने यह मैच 16 रन से जीत लिया. जहां झूलन गोस्वामी और पूनम यादव ने 2-2 विकेट लिए, वहीं पिछले मैच की मैन ऑफ द मैच रहीं एकता बिस्ट ने 1 विकेट और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिए. भारत की इस शानदार जीत और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बधाई और ऑल द बेस्ट!
Link Copied