Close

क्रंची फ्लेवर: पोहा पापड़ (Crunchy Flavour: Poha Papad)

कांदा पोहा, बटाटा पोहा, पोहा कटलेट तो आपने बहुत बार खाया होगा, लेकिन इस बार हम आपके लिए लाएं पोहे से बना हुआ क्रिस्पी पापड़-

सामग्री:

  • साढ़े तीन कप पोहा
  • डेढ़ टीस्पून नमक
  • 3 हरी मिर्च
  • 1 टीस्पून जीरा
  • 2- 2 टेबलस्पून हरा धनिया और करीपत्ते

विधि:

  • डेढ़ कप पोहे को अच्छी तरह से धो लें.
  • पानी में 2 घंटे तक भिगोकर रखें.
  • बचे हुए पोहे को मिक्सर में पीसकर पाउडर बना लें.
  • छोटे जार में 1 टीस्पून पानी, हरी मिर्च, जीरा, हरा धनिया और करीपत्ते डालकर दरदरा पीस लें.
  • भिगोए हुए पोहे को अच्छी तरह से मैश कर लें.
  • पाउडर पोहे में मिलाकर गूंध लें.
  • मीडियम साइज की लोई बनाएं.
  • चिकनाई लगी पॉलिथीन पर लोई रखकर दूसरी चिकनाई वाली पॉलिथीन रखकर पतला बेल लें.
  • पापड़ को सूती कपड़े पर फैलाकर 2-3 दिन तेज़ धूप में सुखाएं.
  • जब पापड़ कड़क हो जाएं तो एयर टाइट कंटेनर में भरकर रखें.
  • तलकर सर्व करें.

Share this article