Close

अब तारक मेहता… और चिड़िया घर भी आए मोदी के सपोर्ट में (Currency Ban- Now Tarak Mehta & Chidiya ghar will support modi)

Tarak Mehta Ka Ulta Chashma क़रीब हफ़्ते भर पहले लिए गए सरकार के डिमॉनिटाइज़ेशन के फैसला का जहां कुछ लोग सपोर्ट कर रहे हैं, वहीं कुछ इसके विरोध में भी खड़े हैं. अब लोगों का मोरल बढ़ाने के लिए दो पॉप्युलर धारावाहिक इस मुद्दे को दिखाने वाले हैं. सब टीवी के दो धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ulta Chashma) और चिड़िया घर (Chidiya Ghar) का आने वाला एपिसोड इसी मुद्दे पर आधारित होगा. ख़बरों के मुताबिक़, इसका मक़सद लोगों के बीच नोटबंदी के लिए सकारात्मक सोच डेवलप करना है. धारावाहिक तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हमेशा सोशल इश्यूज़ को इंट्रेस्टिंग तरी़के से दिखाया जाता है.

Share this article