सैफ अली खान और करीना कपूर के छोटे नवाब तैमूर अली खान अपने पहले इंटरनेशनल वेकेशन पर हैं और इन दिनों स्विट्ज़रलैंड के गिस्ताद की हसीन वादियों में घूम रहे हैं. यूं तो तैमूर देश से बाहर हैं, लेकिन फिर भी सुर्खियों में बने हुए हैं. तैमूर जब से मम्मी-पापा के साथ देश से बाहर गए हैं, तब से लेकर अब तक उनकी हर एक फोटो वायरल हो रही है. इस बार जो पिक्चर वायरल हो रही है, वो है स्ट्रॉलर में बैठे हुए तैमूर की फोटो.
यह भी पढ़ें: Fresh! ‘बादशाहो’ का दमदार ट्रेलर रिलीज़
यह पिक्चर शेयर करके लीज़ा ने मनाया ब्रेस्टफीडिंग वीक
सैफ अली खान और करीना कपूर खान दोनें ही सोशल मीडिया से दूर रहते हैं, लेकिन फैंस के ज़रिए उनकी कोई न कोई पिक्चर वायरल हो ही जाती है. हाल ही में एक और पिक्चर वायरल हो रही है, जिसमें करीना और सैफ अपने फैंस के साथ फोटोज़ क्लिक करवा रहे हैं, जबकि तैमूर स्ट्रॉलर में आराम कर रहे हैं. देखें ये तस्वीर.