Close

Cute! तैमूर स्ट्रॉलर में बैठकर लग रहे हैं क्यूट! (Kareena And Saif Ali Khan’s Son Taimur Ali Khan’s Stroller Photo Goes Viral!)

saif ali khan, kareena kapoor सैफ अली खान और करीना कपूर के छोटे नवाब तैमूर अली खान अपने पहले इंटरनेशनल वेकेशन पर हैं और इन दिनों स्विट्ज़रलैंड के गिस्ताद की हसीन वादियों में घूम रहे हैं. यूं तो तैमूर देश से बाहर हैं, लेकिन फिर भी सुर्खियों में बने हुए हैं. तैमूर जब से मम्मी-पापा के साथ देश से बाहर गए हैं, तब से लेकर अब तक उनकी हर एक फोटो वायरल हो रही है. इस बार जो पिक्चर वायरल हो रही है, वो है स्ट्रॉलर में बैठे हुए तैमूर की फोटो. saif ali khan, kareena kapoor यह भी पढ़ें: Fresh! ‘बादशाहो’ का दमदार ट्रेलर रिलीज़  यह पिक्चर शेयर करके लीज़ा ने मनाया ब्रेस्टफीडिंग वीक सैफ अली खान और करीना कपूर खान दोनें ही सोशल मीडिया से दूर रहते हैं, लेकिन फैंस के ज़रिए उनकी कोई न कोई पिक्चर वायरल हो ही जाती है. हाल ही में एक और पिक्चर वायरल हो रही है, जिसमें करीना और सैफ अपने फैंस के साथ फोटोज़ क्लिक करवा रहे हैं, जबकि तैमूर स्ट्रॉलर में आराम कर रहे हैं. देखें ये तस्वीर. taimur ali khan  बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.

Share this article