- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
योग करते हुए टॉपलेस हुई ये टीवी ...
Home » योग करते हुए टॉपलेस हुई ये ...
योग करते हुए टॉपलेस हुई ये टीवी एक्ट्रेस, देखें पिक्स (Daayan actress Aashka Goradia goes topless while doing headstand and we’re inspired)

टीवी पर अपने निगेटिव किरदार के लिए दर्शकों के बीच लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस आशका गोरडिया (Aashka Goradia) ने दो साल पहले छोटे पर्दे से ब्रेक ले लिया था. दो साल बाद उन्होंने डायन सीरियल के साथ करियर में वापसी की है. आशका फिटनेस फ्रीक हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इस बात की पुष्टि करता है. योग से लेकर एरियल पोल आर्ट तक, आशका हर तरह के एक्सरसाइज़ करती हैं. हाल ही में आशका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर योग के कुछ सेक्सी पिक पोस्ट किए हैं. एक पिक में तो वे टॉपलेस होकर शीर्षासन कर रही हैं. आशका के साथ-साथ उनके पति ब्रेंट गोबल भी फिटनेस फ्रीक हैं और वे सर्टिफाइड योगा ट्रेनर भी हैं. आशका और ब्रेंट की शादी 1 दिसंबर 2017 को हुई थी. यह कपल एक साथ योगा करत है. उनका सोशल मीडिया अकाउंट इस बात का सबूत है. आप भी देखिए आशका के रिसेंट सेक्सी योग पिक्स…..
अब यह बताने की ज़रूरत नहीं है कि आशका को कही भी और कभी भी योग करना पसंद है. एक पोस्ट में उन्होंने शेयर किया था कि योग की वजह से उन्हें चोट से उबरने में मदद मिली. उन्होंने इसके लिए अपने पति ब्रेंट को थैंक्स बोलते हुए कहा कि उन्होंने मेरी ज़िंदगी बदल दी.