Close

वरुण धवन के करियर के लिए खतरे की घंटी, ‘भेड़िया’ की असफलता के बाद उन्हें इन फिल्मों से किया गया बाहर (Danger Bells for Varun Dhawan’s Career, He Has Thrown out of These Films After Failure of ‘Bhediya’)

बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपनी एक्टिंग करियर का शानदार आगाज़ करने वाले वरुण धवन के लिए फिल्म 'भेड़िया' खतरे की घंटी बन गई है. दरअसल, फिल्म 'भेड़िया' की असफलता के बाद वरुण धवन का करियर उस मोड़ पर आ गया है, जहां से रास्ता बेहद कठिन होता नज़र आ रहा है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की असफलता के बाद 'भेड़िया' के ही निर्माता दिनेश विजन ने वरुण को अपनी अगली फिल्म 'इक्कीस' से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इतना ही नहीं इसके अलावा भी वरुण के हाथ से कई फिल्में जाती हुई दिख रही हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वरुण धवन को लॉन्च करने वाले करण जौहर की कंपनी की फिल्म 'मिस्टर लेले' बंद हो चुकी है, जिसमें वरुण को कास्ट किया गया था. इसके साथ ही उनकी एक और फिल्म 'शुद्धि' का भी कोई अता-पता नहीं है. फिल्म 'जुग-जुग जीयो' वरुण के लिए अच्छी फिल्म साबित हुई थी, लेकिन फिल्म 'भेड़िया' उनके करियर के लिए खतरे की घंटी बन चुकी है. यह भी पढ़ें: फिल्म समीक्षा: भेड़िया- वीएफएक्स और सिनेमैटोग्राफी का लाजवाब कमाल (Movie Review- Bhediya)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जा रहा है कि फिल्म 'भेड़िया' की असफलता के बाद इस फिल्म के निर्माता ने उन्हें अपनी अपकमिंग फिल्म 'इक्कीस' से बाहर कर दिया है. फिल्म 'स्त्री 2' के लिए वरुण धवन का नाम सामने आ रहा था, लेकिन इस फिल्म की नाकामी के बाद वह मामला भी शांत सा हो गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'इक्कीस' से वरुण का पत्ता साफ करके उनकी जगह अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को लिया जा रहा है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 'इक्कीस' की कहानी परमवीर चक्र विजेता सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की लाइफ पर बेस्ड है, जिसे दिनेश विजन प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि फिल्म को श्रीराम राघवन डायरेक्ट करने वाले हैं. बता दें कि श्रीराम राघवन के साथ वरुण धवन फिल्म 'बदलापुर' में काम कर चुके हैं, ऐसे में दोनों एक बार फिर से साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड थे, लेकिन अब फिल्म में वरुण की जगह अगस्त्य नंदा नज़र आएंगे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इतना ही नहीं वरुण धवन करण जौहर की 'मिस्टर लेले' और 'शुद्धि' जैसी फिल्मों में भी काम करने वाले थे, जिसका ऐलान काफी पहले ही किया जा चुका था, लेकिन फिल्म 'भेड़िया' का बॉक्स ऑफिस पर हाल देखने के बाद इन दोनों ही फिल्मों की शूटिंग को लेकर किसी तरह का कोई अपडेट सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि करण जौहर ने फिल्म 'मिस्टर लेले' की जगह 'गोविंदा नाम मेरा' बना लिया है, जिसमें वरुण की जगह विक्की कौशल ने काम किया है. यह भी पढ़ें: कभी वरुण धवन को था सानिया मिर्जा पर क्रश, एक्टर ने बताया पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा (Varun Dhawan Once Had A Crush On Sania Mirza, The Actor Told An Interesting Story Of Their First Meeting)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन ने खुलासा किया कि वो साउथ की फिल्मों में काम करने के लिए इच्छुक हैं. इतना ही नहीं वो हैदराबाद या चेन्नई में रहना भी चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं साउथ की फिल्मों में ज़रूर काम करना चाहूंगा.

Share this article