Link Copied
डियर ज़िंदगी टेक 4: शाहरुख सिखा रहे हैं ज़िंदगी का एक नया लेसन (Dear Zindagi Take 4 teaser out)
डियर ज़िंदगी (Dear Zindagi) के कई इंट्रेस्टिंग टीज़र्स रिलीज़ हो रहे हैं. अब टेक 4 में शाहरुख अपनी दमदार आवाज़ में इंसान का इमोशनल सिस्टम कैसे गड़बड़ हो जाता है, ये बता रहे हैं. दिल टूटने से परेशान आलिया को समझाने की कोशिश कर रहे हैं शाहरुख. फिल्म के अलग-अलग टीज़र्स को देखकर तो यही लग रहा है कि फिल्म में लाइफ के बारे में काफ़ी पाज़िटिव बातें सीखने को मिलेंगी. डियर ज़िंदगी (Dear Zindagi) 25 नवंबर को रिलीज़ होगी.
https://youtu.be/sWH4jPe6e1c