
देबीना बनर्जी को जब भी मौक़ा मिलता है वे अपनी प्यारी बेटियों व पति गुरमीत चौधरी के साथ घूमने के लिए निकल पड़ती हैं. हाल ही में उन्होंने परिवार के साथ कृष्ण नगरी मथुरा-वृंदावन के दर्शन किए. वहां प्रेमानंद महाराज से भी मुलाक़ात की और उनका आशीर्वाद लिया.
देबीना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के इंस्टाग्राम पर दोनों बेटियां लियाना-दिविशा और पति गुरमीत चौधरी के साथ धार्मिक स्थल मथुरा के यात्रा की मनभावन तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने कई फोटोज़ और वीडियो भी शेयर किए.

प्रेमानंद महाराज से ज्ञान की बातों का अनुभव लेने के साथ-साथ गौशाला में गायों के साथ यादगार पल बिताएं.

देबीना ने बेटियों के साथ कैट वॉक एंजॉय किया, तो पति गुरमीत के साथ प्यार भरे लम्हे भी बिताएं.
ख़ूबसूरत फोटोज़ और वीडियोज़ शेयर करते हुए देबीना कहती हैं- मथुरा, तुमने हमें बहुत प्यार और आशीर्वाद दिया. वृंदावन होम टावर्स में ठहरने से लेकर हरे राम हरे कृष्ण के मंत्रों को सुनने तक, यह यात्रा बहुत ख़ास थी. सब कुछ शांतिपूर्ण और प्रेम से भरा हुआ लगा.

हमें ख़ुशी है कि हमारी बेटियों ने मंदिर देखने के साथ-साथ आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव भी किया. हमें प्रेमानंद महाराज जी से भी मिलने का मौक़ा मिला. उनके शब्दों ने हमारे दिलों को छू लिया. इस ख़ूबसूरत जीवन के लिए वास्तव में हम आभारी महसूस कर रहे हैं. धन्यवाद, मथुरा!
इसके साथ उन्होंने यात्रा में साथ देने के लिए सचिन पांडे और वीसीएम वृंदावन का भी आभार व्यक्त किया. फैंस ने इस पर जमकर कमेंट्स किए.

रामायण सीरियल में राम और सीता की भूमिका करते हुए गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी क़रीब आए थे. बाद में उन्होंने अपने प्यार को रिश्ते का नाम दिया और शादी कर ली थी. बच्चे होने के बाद देबीना ने काम से ब्रेक ले लिया था, क्योंकि वे अपनी दोनों बेटियों की परवरिश अपनी देखरेख में अच्छी तरह से करना चाह रही थीं.

लेकिन पांच साल के बाद गुरमीत के बहुत कहने पर अब वे ‘पति पत्नी और पंगा’ शोज़ में उन्हीं के साथ एक बार फिर अपने अभिनय की पारी शुरू की. इस शो में कई सेलेब्रिटी कपल्स के खट्टी-मीठी नोक-झोंक देखने मिल रही है, जो बेहद मज़ेदार है.










Photo Courtesy: Social Media