Close

देबिना बनर्जी ने बेटियों और पूरी फैमिली संग धूमधाम से मनाई दिवाली, रेड लहंगा चोली में बेहद क्यूट लगीं लियाना और दिविशा (Debina Bonnerjee celebrates Diwali with daughters and family, Liana and Divish looks adorable in red backless choli)

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) टीवी के फेमस कपल्स में से एक हैं. दोनों सोशल मीडिया पर भी बेहद पॉपुलर हैं और लोग सोशल मीडिया पर उनकी व उनकी बेटियों की झलक देखना बहुत पसंद करते हैं. देबिना हर फेस्टिवल और ऑकेजन को बड़े धूमधाम से मनाती हैं और फैंस संग उसकी झलक भी शेयर करती हैं. अब देबिना ने पति गुरमीत चौधरी और बेटियों संग दिवाली का ग्रैंड सेलिब्रेशन (Debina diwali celebration) किया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. 

ये उनकी छोटी बेटी दिविशा (Divisha Choudhary) की पहली दिवाली है, इसलिए इसे सुपर स्पेशल बनाने में कपल ने कोई कसर नहीं छोड़ी. इस बार की दिवाली उनके लिए स्पेशल इसलिए भी थी क्योंकि इस बार पहली बार दिवाली पर उनकी पूरी फैमिली साथ थी. 

देबिना बनर्जी ने दिवाली सेलिब्रेशन की एक के बाद एक कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो पूरी फैमिली संग बेहद खुश नजर आ रही हैं. 

दिवाली के लिए देबिना ने गोल्डन लेस वाली रेड कलर की अनारकली पहनी थी, जिसे उन्होंने बड़े से झुमके और सिंपल मेकअप के साथ कैरी किया था और बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि गुरमीत ने पिंक रंग का कुर्ता-जैकेट और व्हाइट पायजामा पहना था और पूरी तरह फेस्टिवल वाइब में नजर आ रहे थे. 

लेकिन पूरी लाइमलाइट चुरा ले गईं गुरमीत -देबिना की लाडली लियाना (Liana Choudhary) और दिविशा, जो रेड कलर की बैकलेस चोली और घाघरे में बेहद क्यूट लग रही हैं. 

देबिना ने लियाना और दिविशा की क्यूट शरारतों (cute Liana and Divisha)को भी कैमरे में कैप्चर किया. आप भी इन तस्वीरों को देखेंगे तो दिल हार बैठेंगे.

लियाना और दिविशा ने भी जमकर कैमरे को पोज़ दिए और देबिना ने उनकी क्यूटनेस को कैमरे में कैद कर लिया.

इस मौके पर देबिना और गुरमीत की पूरी फैमिली भी मौजूद थी और कपल ने उनके साथ दिवाली की शाम को यादगार बना दिया.

तस्वीरें शेयर करते हुए देबिना ने कैप्शन में लिखा है, "जब पूरी फैमिली साथ हो तो दिवाली हैप्पी ही होती है. आप सभी को प्यार, रोशनी और खुशियों वाली हैप्पी दिवाली." फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और देबिना -गुरमीत को हैप्पी दिवाली विश कर रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में देबिना की छोटी लाडली दिविशा एक साल की हुई हैं और दिविशा का पहला बर्थडे कपल ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया था, जिसकी तस्वीरें भी कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.

Share this article