टेलीविज़न के पॉपुलर कपल देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary)/फिलहाल अपनी लाइफ का बेस्ट फेज़ एन्जॉय कर रहे हैं. वो दो प्यारी सी बेटियों के पैरेंट्स बन चुके हैं और जमकर पैरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं. देबिना अक्सर सोशल मीडिया पर बेटियों की फोटोज़ और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उनका पूरा फीड ही दोनों बेटियों और पैरेंटिंग की बातों से भरा पड़ा है. इसके अलावा देबिना अपने वलॉग देबिना डीकोडस में भी मदरहुड के एक्सपीरियंस शेयर करती रहती हैं, जो शेयर करते ही पॉपुलर हो जाता है.
देबिना गुरमीत की बड़ी बेटी लियाना (Lianna Chaudhary) अब 14 महीने की हो चुकी हैं और अब प्ले स्कूल जाने लगी है. अपने लेटेस्ट वलॉग में देबिना ने लियाना के प्ले स्कूल के फर्स्ट डे के बारे में बात की है. इस दौरान लियाना को स्कूल छोड़ते हुए देबिना इमोशनल (Debina Bonnerjee gets emotional) हो गईं और उनकी आँखों में आँसू भी आ गए.
देबिना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लियाना की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें लियाना ट्रैक पैंट और डेज़ी डक प्रिंट वाली स्वेटशर्ट में बेहद क्यूट लग रही थीं. यूनिकॉर्न बैग के साथ लियाना स्कूल जाने के लिए बेहद एक्साइटेड नज़र आ रही थीं. देबिना ने अपने व्लॉग में भी लियाना को स्कूल के लिए रेडी होते हुए दिखाया है. इसके बाद गुरु और देबिना लियाना को स्कूल छोड़ने जाते हैं. इस दौरान गुरु को अपने स्कूल के दिन याद आ जाते हैं ये वो कहते हैं कि वो लियाना के स्कूल के फर्स्ट डे को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं.
वहीं देबिना इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आँखों से आँसू गिरने लगते हैं. वो कहती हैं कि "फिर से रोने लगी हूं. मुझे ऐसा लगता है जैसे वे बहुत तेजी से बड़ी हो रही हैं या शायद मैं बहुत घबराई हुई हूं, यह एक नई शुरुआत है."
हालांकि गुरमीत उन्हें समझाते हैं और कहते हैं कि उनका इमोशनल होना बिल्कुल नॉर्मल है. प्ले-स्कूल से लियाना के लौटने के बाद देबिना बेहद खुश भी नज़र आईं और कहा, ’’यह एक बहुत ही अनमोल एहसास था. अब मैं बिल्कुल भी इमोशनल नहीं हूं.''
देबिना के इस व्लॉग पर यूजर्स और फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं और बेटियों को इतना प्यार देने के लिए देबिना और गुरमीत दोनों की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें फेवरेट कपल बता रहे हैं.