Close

देबिना बनर्जी ने शेयर की गोद भराई की तस्वीरें: मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदिया, रेड ड्रेस में स्टनिंग लुक में एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप (Debina Bonnerjee Shares Pics From Her Baby Shower, Mom-to-be Debina looks stunning in traditional red flowy dress)

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इन दिनों अपनी लाइफ का खूबसूरत फेज एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस जल्द ही दूसरी बार मां बननेवाली हैं, जिसे लेकर देबिना बेहद एक्साइटेड हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान देबिना अपना बेहद ख्याल रख रही हैं और समय-समय पर सोशल मीडिया के ज़रिए अपने प्रेगनेंसी के एक्सपीरियंस को फैंस के साथ साझा कर रही हैं. इस बीच हाल ही में देबिना बनर्जी ने गोद भराई (Debina Bonnerjee shares Baby Shower pics) की रस्म निभाई है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें देबिना बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आ रही हैं.

देबिना बनर्जी की गोद भराई (Debina Bonnerjee Baby Shower) का फंक्शन उनके घर पर रखा गया, जिसे बंगाली रीति-रिवाज के साथ पूरा किया गया. अपनी गोदभराई फंक्शन में देबिना रॉयल लुक में नजर आईं. गोल्डन बॉर्डर वाली रेड कलर की फ्लोई ड्रेस में बेहद खूबसूरत नज़र आईं, जिसमें गोल्डन कलर का खूबसूरत वर्क भी किया गया था.

मांग में सिन्दूर, माथे पर बिंदी, गोल्ड की हैवी ज्वेलरी और चेहरे पर मिनिमल मेकअप में बंगाली ब्यूटी गोद भराई की रस्म में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नज़र आ रहा था. सोशल मीडिया पर तस्वीरें आने के बाद से ही देबिना का यह लुक लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. ये तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- "साध खाने के लिए तैयार."

इसके अलावा देबीना ने लियाना (Liana) की भी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं और एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें लियाना प्यारी सी डॉल बन तैयार हुईं. वीडियो में दोनों गाय की बछिया को प्यार करते, उनके साथ नज़र आ रहे हैं. वीडियो को देखकर लग रहा है कि साध की रस्म के दौरान कामधेनू की भी कोई रस्म निभाई गई, हालांकि इस बारे में देबीना ने अपनी पोस्ट में कोई जानकारी नहीं दी है.

तस्वीरों में देबिना अपने बेबी बंप को बेहद खूबसूरती से फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, जिसके बाद से फैंस उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं.

Share this article