Close

बेटी लियाना संग कामधेनू गाय को दुलारती दिखीं देबिना, मां बेटी के वीडियो पर फैंस लुटा रहे हैं प्यार (Debina Bonnerjee Showers Love On Kamdhenu Cow Along With Daughter Liana, Video Going Viral)

टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) इन दिनों अपनी लाइफ का खूबसूरत फेज एन्जॉय कर रही हैं. शादी के बाद एक्ट्रेस इसी साल एक प्यारी सी बेटी लियाना की मां बनी हैं और जल्द ही वो दूसरी बार मां बननेवाली हैं, जिसे लेकर देबिना बेहद एक्साइटेड हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान देबिना अपना बेहद ख्याल रख रही हैं और समय-समय पर अपनी प्रेगनेंसी का एक्सपीरियंस फैंस के साथ साझा कर रही हैं और बेबी बंप के साथ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रही हैं.

इस बीच हाल ही में देबिना बनर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी लियाना के साथ एक बेहद क्यूट सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों एक कामधेनू गाय को प्यार करती नज़र आ रही हैं. उनका ये वीडियो इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि देबिना बेटी एक झूले पर बैठी हैं और उनकी लाडली लियाना (Liana) उनकी गोद में हैं. उनके झूले के पास गाय की बछिया बंधी हुई है और देबिना उस बछिया को प्यार से दुलारती नज़र आ रही हैं. देबिना बार बार गाय को प्यार से सहला रही हैं और ये देखकर लियाना खुश हो रही हैं. लियाना की खुशी वीडियो में साफ देखी जा सकती है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में देबिना ने लिखा है, "जय कामधेनु गाय नमो नमः." फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. ख़ासकर लियाना का रिएक्शन उन्हें बेहद पसंद आ रहा है.

लुक की बात करें तो गोल्डन बॉर्डर वाली रेड कलर की फ्लोई ड्रेस में देबिना बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं. वहीं लियाना ने भी ट्विनिंग करते हुए रेड ड्रेस पहनी है और प्यारी सी डॉल लग रही हैं.

वैसे दो दिन पहले ही देबिना के गोद भराई की रस्म निभाई थी, जिसकी कुछ बेहद प्यारी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. ये वीडियो उसी दिन का लग रहा है, जिसमें देबिना बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Share this article