Close

दीपक तिजोरी की बेटी समारा हैं बेहद हॉट, जल्द ही करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू (Deepak Tijori’s Daughter Samara is Very Hot & Glamourous, She is Ready to Make her Bollywood Debut)

म्यूजिकल रोमांटिक हिट फिल्म ‘आशिकी’ से पॉपुलर हुए और आमिर के साथ ‘दिल है की मानता नही’, अक्षय कमार के साथ ‘खिलाड़ी’ और शाहरुख के साथ ‘कभी हां कभी ना’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर सक्सेस हासिल करनेवाले दीपक तिजोरी को हालांकि हीरो के तौर पर सफलता नहीं मिली, लेकिन बतौर सपोर्टिंग एक्टर लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया.

Deepak Tijori

हालांकि 90 के दशक में फिल्मों में छाने वाले एक्टर दीपक तिजोरी लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन उनकी बेटी समारा तिजोरी आजकल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं और काफी चर्चा में भी हैं.

Deepak Tijori's Daughter Samara
Samara Tijori

समारा तिजोरी अक्सर ही अपनी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इन फोटोज़ में उनका बोल्ड अंदाज़ उनके फैन्स को काफी पसंद आता है.

Samara Tijori
Samara Tijori

समारा 25 साल की हो चुकी हैं और एक्टिंग में ही करियर बनाना चाहती हैं. इसके लिए वो डांस से लेकर एक्टिंग तक की क्लास ले रही हैं.

Samara Tijori
Samara Tijori

समारा तिजोरी एक शॉर्ट फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. 'ग्रैंड प्लान' टाइटल वाली इस फ़िल्म में समारा ने किसिंग सीन भी दिया था, इसके अलावा भी उन्होंने कई बोल्ड सीन्स दिए थे, जिसकी वजह से वो सुर्खियों में आ गई थीं.

Samara Tijori
Samara Tijori

इसके अलावा समारा डेविड धवन और जॉन अब्राहम की फिल्म 'ढिशूम' को असिस्ट भी कर चुकी हैं.

Samara Tijori
Samara Tijori

बेटी समारा पापा दीपक तिजोरी की जान हैं. समारा के साथ बचपन में एक ऐसा हादसा हो गया था, जिसके बाद से ही दीपक बेटी को लेकर कुछ ज़्यादा ही पसेसिव हैं.

Samara Tijori



Samara Tijori

बहुत कम लोग जानते हैं कि जब समारा 13 साल की थीं, तभी उनको किडनैप कर लिया गया था. हालांकि वो किसी तरह किडनैपर्स के चंगुल से भाग निकली थीं, लेकिन तभी से दीपक बेटी को लेकर कुछ ज़्यादा ही परेशान रहते हैं.

Samara Tijori
Samara Tijori

हालांकि समारा दूसरे स्टार किड्स की तरह हमेशा लाइमलाइट में नहीं रहतीं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी पॉपुलर हैं.

Samara Tijori


बता दें कि दीपक तिजोरी ने अपनी गर्लफ्रेंड शिवानी तनेजा से शादी की है. दोनों के दो बच्चे समारा और करण हैं.

Samara Tijori
Samara Tijori

रिपोर्ट्स की मानें तो समारा बहुत जल्द बॉलीवुड में कदम रखेंगी, लेकिन अब तक यह बात सामने नहीं आई है कि समारा किस फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली हैं.

Share this article