बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आज 5 जनवरी को अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं. अपने बर्थडे के अवसर पर दीपिका ने अपने 50 फैंस के साथ फैन मीट (Fans Meet) की. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने इन फैंस की फ्लाइट की टिकट के पैसे भी भी खुद पे किए. और उन्हें गिफ्ट में 15000 हजार रुपए के गिफ्ट हैंपर भी बांटे.

आज यानी 5 जनवरी को दीपिका पादुकोण का 40वा बर्थडे है. एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे न्यूयॉर्क में अपनी फैमिली के साथ साथ सेलिब्रेट किया. असल में दीपिका न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए न्यूयॉर्क गई थीं लेकिन न्यू ईयर के साथसाथ दीपिका ने अपने बर्थडे वहीं सेलिब्रेट किया.

न्यूयॉर्क जाने से कुछ फोन पहले दीपिका पादुकोण ने मुंबई में अपने फैंस के लिए फैन मीट होस्ट की थी. इस फैन मीट में एक्ट्रेस ने अपना प्री बर्थडे बैश अपने चाहने वालों के साथ सेलिब्रेट किया. और आज दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर उनके फैन मीट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

फैन मीट की इन तस्वीरों और वीडियो में दीपिका पादुकोण बैंगनी कलर के कॉर्ड सेट में दीपिका पादुकोण बहुत सुंदर लग रही थीं. वीडियो में एक्ट्रेस अपने बर्थडे का केक काटती हुईं नजर आ रही हैं. ठीक उसी समय उनके फैंस उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ओम शांति ओम का गाना 'आंखों में तेरी' गाते हुए दिखाई दे रहे हैं. फैन मीट के लिए किए डेकोरेशन की खूब तारीफ हो रही है. पूरा सेटअप फिल्मी सेट की तरह दिख रहा था. जिन लोगों ने एक्ट्रेस के फैन मीट की तस्वीरें और वीडियो देखें हैं उनका कहना है किसी भी एक्टर की तरफ से किया गया अब तक का बेस्ट फैन मीट है.

फैन मीट में दीपिका का इंटरव्यू भी हुआ. इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों से जुड़े सवालों के जवाब दिए. रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की सफलता पर उनके रिएक्शन का एक वीडियो वायरल हो गया है.

फैन मीट में शामिल एक फैन ने अंदर की बात बताते हुए कहा कि दीपिका पादुकोण ने देश भर से इस प्रोग्राम में शामिल होने आए 50 से अधिक लोगों के आने-जाने की फ्लाइट्स की टिकट करवाई है. एक्ट्रेस ने उन सभी लोगों को 5 किलो के गिफ्ट हैम्पर भी दिए हैं. इन गिफ्ट हैंपर की कीमत लगभग 15,000 रुपये प्रति हैम्पर है.

बातचीत के दौरान फैन ने यह भी बताया कि एक फैन ने पेरिस घूमने के सपने के बारे में दीपिका को बताया तो एक्ट्रेस ने उसका सपना पूरा करने का वादा किया. उनकी टीम ने फैन के साथ अपने नंबर शेयर किए.

