बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों मदरहुड को एंजॉय (enjoy Motherhood) कर रही हैं. एक्ट्रेस को जब भी मौका मिलता है फैंस के साथ क्यूट फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं.

हाल ही में कियारा आडवाणी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक कैंडिड वीडियो शेयर कर अपनी बेटी सारायाह की पहली झलक (First Glimpse of Daughter Sarayaah) दिखाई.

शेयर किए कैंडिड वीडियो में कियारा अपनी बेटी के साथ बैठ कर एक मैगजीन के पन्ने उलटते-पलटती दिख रही हैं. उस मैगजीन में कियारा की फोटो ही छपी हुई है. वीडियो में कियारा अपनी बेटी से पूछती हैं- क्या तुम मम्मा की मैगजीन पढ़ना चाहती हो? ठीक है, चलो देखते हैं मम्मा कहां है! जैसे ही कियारा मैगजीन में अपनी तस्वीर ढूंढती हैं सारायाह की छोटी-छोटी उंगलियां नजर आती हैं.

कियारा ने इस मोमेंट को शेयर करने के साथ एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा- मैं और मेरी मिनी मी. बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के घर 15 जुलाई, 2025 को बेबी गर्ल का आगमन हुआ था.

नवंबर में कपल ने जॉइंट इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी का नाम पब्लिकली अनाउंस किया. इस अनाउंसमेंट के बाद से कियारा ने हैप्पी फैमिली मोमेंट्स और सेलिब्रेशन की झलकियां पोस्ट की थीं. लेकिन इस वीडियो में पहली बार एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की झलक दिखाई है.
