Close

मुंबई की घटिया एयर क्वालिटी की वजह से बिगड़ी हिना खान की तबियत, पोस्ट शेयर कर बोलीं- सांस लेने में तकलीफ हो रही है (Hina Khan Health Affected Due To Mumbai AQI Not Able To Breathe Properly)

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की अपडेट्स अपने चाहने वालों को देती रहती हैं. इसी के चलते एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी बिगड़ी हुई सेहत (Affected Health) के बारे में खुलासा किया है.

Hina Khan

हिना खान एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का एक फेमस नाम है. एक्ट्रेस ने कभी अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता, तो कभी ब्रेस्ट कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को हराकर, दोबारा लाइफ में आगे बढ़ने के हौंसले से हिना खान ने फैंस का दिल जीत लिया.

Hina Khan

हिना खान आखिरी बार टीवी शो 'पति-पत्नी और पंगा' में अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ नजर आई थीं. एक बार फिर से हिना खान चर्चा में आ गई है. इस बार अपनी एक्टिंग की वजह से नहीं , बल्कि सेहत के कारण सुर्खियों में है.

Hina Khan

असल में हिना खान की तबियत खराब होने का कारण है मुंबई की पूअर एयर क्वालिटी. यहां की पूअर हवा की वजह से हिना की तबीयत इस कदर खराब हो गई है कि उन्हें सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही है.

Hina Khan

इस बात की जानकारी हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर किया है. हिना ने मुंबई के एक्यूआई पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा - माहौल में ये क्या हो रहा है ये. मैं सही तरह से सांस भी नहीं ले पा रही हूं. इसने मेरी बाहरी एक्टिविटी को कम कर दिया है. लगातार खांसी, सुबह-सुबह भी हालत काफी खराब है. हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मुंबई का एक्यूआई लेवल भी बताया है, जो कि 209 था.

Hina Khan

बता दें कि हिना खान को साल 2024 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर किया था। अपने एक इंटरव्यू में कैंसर ट्रीटमेंट के बारे में बात करते हुए कहा था- ये बहुत मुश्किल दौर था. वे दिन बहुत मुश्किलों भरे थे.

Hina Khan

इलाज के दौरान मैं हर तीसरे सप्ताह कीमोथेरेपी लिया करती थी. पहला सप्ताह तो बहुत दर्दनाक रहा. मेरी नसों में दर्द होता था, लेकिन इसके बाद दो सप्ताह तक काफी आराम रहता था. मैंने इस दौरान बहुत सफर किया है और भी बहुत कुछ किया.

Share this article