Close

राहुल वैद्य-दिशा परमार ने गोवा वेकेशन से शेयर की खूबसूरत फोटोज़, बेटी के साथ एन्जॉय कर रहे हैं बीच वेकेशन, नव्या की क्यूटनेस जीत रही है इंटरनेट का दिल (Rahul Vaidya and Disha Parmar share adorable pics from Goa vacation, Daughter Navya’s cuteness is winning the hearts)

फेमस सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) बीटाउन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों एक प्यारी सी बेटी नव्या (Navya Vaidya) के पैरेंट हैं और जमकर पैरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों नव्या के साथ बिताए मोमेंट्स को अक्सर फैंस के साथ शेयर करते हैं, जिस पर फैंस खूब प्यार भी बरसाते हैं.

Rahul Vaidya and Disha Parmar Daughter Navya

राहुल और दिशा अपनी लाडली के साथ फिलहाल गोवा में वेकेशन (Rahul Vaidya and Disha Parmar's Goa vacation) एन्जॉय कर रहे हैं, जहां से वो लगातार वीडियो और फोटोज शेयर कर रहे हैं. 

Rahul Vaidya and Disha Parmar Daughter Navya

पहले दिशा परमार ने सोशल मीडिया पर गोवा वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर (Disha Parmar shares pics from Goa vacation) की, जिनमें वह राहुल वैद्य और बेटी नव्या के साथ बीच पर मस्ती करती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में सनसेट का खूबसूरत नजारा भी दिख रहा है. 

Rahul Vaidya and Disha Parmar Daughter Navya

राहुल और दिशा बेटी के साथ रेत में खेलते भी दिख रहे हैं, जिसमें बीच के किनारे रेत से खेलते हुए बेहद एक्साइटेड लग रही है.

Rahul Vaidya and Disha Parmar Daughter Navya

राहुल वैद्य ने भी नव्या के साथ एक वीडियो (Rahul Vaidya shares pics from Goa vacation) शेयर किया है, जिसमें वो अपनी लाडली के साथ समंदर की लहरों को एन्जॉय करते दिख रहे हैं. नव्या भी पानी में खेलते हुए बेहद खुश लग रही हैं. 

Rahul Vaidya and Disha Parmar Daughter Navya

राहुल वैद्य और दिशा परमार की गोवा वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. खासकर नव्या की क्यूटनेस इंटरनेट पर सबका दिल चुरा रही है. फैंस अब अपने इस फेवरेट कपल और उनकी लाडली नव्या पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

Rahul Vaidya and Disha Parmar Daughter Navya

वर्क फ्रंट की बात करें तो राहुल वैद्य को हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ के तीसरे सीजन में गेस्ट के रूप में देखा गया था. वह दूसरे सीजन में भी इस शो का हिस्सा थे. 

Rahul Vaidya and Disha Parmar Daughter Navya

Share this article