फेमस सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) बीटाउन के पॉपुलर कपल हैं. दोनों एक प्यारी सी बेटी नव्या (Navya Vaidya) के पैरेंट हैं और जमकर पैरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों नव्या के साथ बिताए मोमेंट्स को अक्सर फैंस के साथ शेयर करते हैं, जिस पर फैंस खूब प्यार भी बरसाते हैं.

राहुल और दिशा अपनी लाडली के साथ फिलहाल गोवा में वेकेशन (Rahul Vaidya and Disha Parmar's Goa vacation) एन्जॉय कर रहे हैं, जहां से वो लगातार वीडियो और फोटोज शेयर कर रहे हैं.

पहले दिशा परमार ने सोशल मीडिया पर गोवा वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर (Disha Parmar shares pics from Goa vacation) की, जिनमें वह राहुल वैद्य और बेटी नव्या के साथ बीच पर मस्ती करती नजर आ रही हैं. तस्वीरों में सनसेट का खूबसूरत नजारा भी दिख रहा है.

राहुल और दिशा बेटी के साथ रेत में खेलते भी दिख रहे हैं, जिसमें बीच के किनारे रेत से खेलते हुए बेहद एक्साइटेड लग रही है.

राहुल वैद्य ने भी नव्या के साथ एक वीडियो (Rahul Vaidya shares pics from Goa vacation) शेयर किया है, जिसमें वो अपनी लाडली के साथ समंदर की लहरों को एन्जॉय करते दिख रहे हैं. नव्या भी पानी में खेलते हुए बेहद खुश लग रही हैं.

राहुल वैद्य और दिशा परमार की गोवा वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. खासकर नव्या की क्यूटनेस इंटरनेट पर सबका दिल चुरा रही है. फैंस अब अपने इस फेवरेट कपल और उनकी लाडली नव्या पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो राहुल वैद्य को हाल ही में ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ के तीसरे सीजन में गेस्ट के रूप में देखा गया था. वह दूसरे सीजन में भी इस शो का हिस्सा थे.

