दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone-Ranveer Singh) ने जब से प्रेग्नेंसी अनाउंस (Deepika Padukone-Ranveer Singh pregnancy) की है तब से वो न्यूज में बने हुए हैं. फैंस अपने फेवरेट कपल पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें पैरेंट्स बनता देखने के लिए बेकरार हैं. इसके साथ ही प्रेग्नेंसी न्यूज़ के बाद से ही वो दीपिका की एक झलक देखने के लिए भी एक्साइटेड रहते हैं. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद, दीपिका और रणवीर जब पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर साथ दिखे, तो फैंस उन्हें देखकर खुश हो गए थे.
और अब प्रेग्नेंसी न्यूज़ के बाद कपल ने पहला फोटोशूट (Deepika Padukone-Ranveer Singh photoshoot post pregnancy news) कराया है, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. ये तस्वीरें अब वायरल हो रही हैं.
दीपिका और रणवीर फिलहाल अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Marchant) के प्री-वेडिंग फंक्शन्स (Anant Ambani-Radhika Marchant pre wedding function) के लिए जामनगर में हैं, जहां कल वे प्री वेडिंग कॉकटेल नाइट में शामिल हुए. फंक्शन से अब उनका लुक सामने आ गया है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की कॉकटेल नाइट के लिए जहां रणवीर व्हाइट सूट में डैपर लुक में दिखे, वहीं दीपिका ब्लैक ड्रेस में सुपर हॉट नजर आईं. इस दौरान दोनों ने कुछ क्लिक्स भी करवाए, जिसे अब उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
हालांकि फैंस दीपिका की तस्वीरों को ज़ूम करके उनका बेबी बंप देखने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दीपिका ने इतनी स्मार्टली पोज़ दिया है कि हर तस्वीर में उन्होंने बेबी बंप छिपा लिया है और हमेशा की तरह स्लीक लुक में दिख रही हैं.
यूजर्स अब उनकी इन तस्वीरों को जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में कहा, 'बधाई हो आप बहुत अच्छे पिता बनेंगे.' वहीं एक यूजर ने कहा, 'इसे प्रेग्नेंसी ग्लो कहते हैं जो आप दोनों के चेहरे पर है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दुनिया में सच्चा प्यार है और आप दोनों इसकी मिसाल हैं.' वहीं कुछ यूजर्स उन्हें 'मोस्ट ब्यूटीफुल पैरेंट्स' बता रहे हैं.
बता दें कि दीपिका और रणवीर ने दो दिन पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर के अपने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर (Deepika Padukone-Ranveer Singh Announce Pregnancy) की है कि वे पैरेंट्स बननेवाले हैं. इसके साथ ही यह भी बताया है कि उनका बच्चा इस साल के सितंबर में आने वाला है. इसके बाद से ही दोनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं.