Close

दीपवीर की शादी का आया कार्ड, इस दिन दूल्हा-दुल्हन बनेंगे दीपिका-रणवीर (Deepika-Ranveer Announce Wedding Date)

Deepika-Ranveer Wedding Date
दीपवीर की शादी का आया कार्ड, इस दिन दूल्हा-दुल्हन बनेंगे दीपिका-रणवीर
बॉलीवुड के दीपवीर ने आख़िरकार अपनी शादी की तारीख़ अनाउंस कर दी. जी हां, जिसका सभी को बेसब्री से इंतज़ार था, वो दिन आ ही गया. बॉलीवुड के हॉटेस्ट कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तारीख़ तय हो गई है. ये पावर कपल नवंबर की १४-१५ तारीख़ को बंधेंगे शादी के पवित्र बंधन में. यह ख़बर दोनों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए अपनी शादी का कार्ड शेयर करते हुए किया. शादी का कार्ड तेज़ी से वायरल हो रहा है. कार्ड इंग्लिश और हिंदी दोनों भाषाओं में है. इस खुशखबरी से दीपिका-रणवीर के फैन बेहद खुश हैं. Deepika-Ranveer Wedding Card 14-15 नवंबर को होगी शादी... इस कार्ड में लिखा है, "14 और 15 नवंबर को हमारी शादी तय हुई है. इतने सालों में आपने हमें जो प्यार और स्नेह दिया है, उसके लिए हम आपके आभारी हैं और हमारे शुरू होने वाले प्रेम, दोस्ती और विश्वास के इस खूबसूरत सफर के लिए हम आपके आर्शीवाद की कामना करते हैं." हालांकि, कार्ड में इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि शादी कहां से होगी, लेकिन ये खबरें सामने आई थीं कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तरह ही दोनों इटली में शादी कर सकते हैं. फिलहाल दोनों की शादी की शॉपिंग शुरू हो गई है.

- अनीता सिंह

Share this article