दीपिका का मानना है कि सिर्फ वैलेंटाइंस डे ही प्यार को सेलिब्रेट करने का दिन नहीं होता है बल्कि हर दिन प्यार का होता है और हर दिन को सेलिब्रेट करना चाहिए, क्योंकि हम हर रोज़ हम कुछ न कुछ अच्छा और नया करने की सोचते हैं. दीपिका की मानें तो वो इस वैलेंटाइंस डे पर अपनी अगली फिल्म की तैयारी करेंगी. आपको बता दें कि दीपिका विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म 'सपना दीदी' में एक गैंगस्टर की भूमिका में नज़र आएंगी.
हाल ही में मीडिया में रणवीर और दीपिका को लेकर यह खबरें आई थी कि दोनों इस साल शादी के बंधन में सकते हैं. कहा तो यह भी जा रहा था कि विराट और अनुष्का की तरह ये दोनों देश से बाहर जाकर किसी बीच पर डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं. हालांकि इससे पहले दोनों की सगाई की खबरें भी मीडिया में सुर्खियां बटोर चुकी हैं.
गौरतलब है कि दीपिका और रणवीर करीब पांच साल से एक मज़बूत रिलेशनशिप में हैं और दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद खुश नज़र आते हैं हालांकि दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर पब्लिकली कुछ भी बोलने से बचते हैं, पर यहां एक बात को साफ है कि दोनों अपने रिलेशनशिप से ज्यादा अपने फिल्मी करियर पर फोकस कर रहे हैं इसलिए उन्होनें अपने काम के साथ वैलेंटाइंस डे सेलिब्रेट करने की योजना बनाई है.
यह भी पढ़ें: देखिए पियानो बजाते नन्हे तैमूर और यश की क्यूट पिक्स !
[amazon_link asins='B077TXWKMT,B01N19WAMH,B077FBWSTC,B078NQTHKS' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='6934dbb8-0fbc-11e8-bd1f-5f6806151d5c']
Link Copied
