Close

दीपवीर की शादीः मेहमान के लिए जारी किया ये फरमान (Deepveer Wedding: Cell Phones Are Not Allowed At The Venue)

वर्ष 2018 को बॉलीवुड की शादियों के लिए हमेशा याद किया जाए. सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी और प्रियंका और निक जोनस की सगाई के बाद जिस शादी की सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है, वो है दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी. सुनने में आया है कि बॉलीवुड के ये दो सुपर स्टार्स इस साल नवंबर में इटली में ब्याह रचानेवाले हैं. एक-दो दिन पहले कबीर बेदी ने ट्वीट करके दीपिका और रणवीर को शादी के लिए बधाई दी थी. Deepveer Wedding अब सुनने में आ रहा है कि विराट-अनुष्का और सोनम व आनंद अहूजा की शादी से सबक लेते हुए दीपवीर ने अपनी शादी को और ज़्यादा प्राइवेट रखने का निर्णय लिया है. एक प्रसिद्ध अखबार में छपी खबर के अनुसार, इस कपल ने अपनी शादी में शामिल होनेवाले मेहमानों को सेलफोन कैरी न करने की गुजारिश की है, ताकि कोई फोटो या वीडियो लीक न हो. Deepveer ख़बर के अनुसार, चूंकि यह एक डेस्टिनेशन वेडिंग होगी, इसलिए दीपिका और रणवीर ने बहुत कम लोगों को आमंत्रित किया है.  दीपिका और रणवीर दोनों ही शादी में प्राइवेसी चाहते हैं, इसलिए शादी के बाद वे ख़ुद फैंस के लिए पिक्चर शेयर करेंगे. Deepika and Ranveer करीबी सूत्रों के अनुसार, यह दीपिका और रणवीर के लिए यह बहुत ख़ास दिन है इसलिए वे चाहते हैं कि उनकी शादी में कुछ ख़ास लोग ही शामिल हों. सुनने में आ रहा है कि उनके गेस्ट लिस्ट में महज 30 लोग ही शामिल हैं. इटली दीपिका और रणवीर का फेरवेट डेस्टिनेशन है, इसलिए वे वहां शादी करेंगे. शादी के बाद वे भारत में दो रिसेप्शन रखेंगे, एक मुंबई में और एक दीपिका के होमटाउन बैंगलोर में. ये भी पढ़ेंः देखें Pics: सैफ ने इस अंदाज़ में मनाया अपना 47वां बर्थडे (Saif Ali Khan Rings His 47th Birthday With Family)  

Share this article