बॉलीवुड एक्ट्रेस और अब बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को यूं ही नहीं पंगा क्वीन का टैग मिला है. वो इतना बिंदास और खुलकर अपनी बातें रखती हैं कि उनकी बातों से पंगा हो ही जाता है. कंगना पहले ही अपनी अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी (Film Emergency) को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं और अब उन्होंने गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) पर एक ऐसा पोस्ट कर (Kangana Ranaut's latest post sparks controversy) दिया है कि बवाल मच गया है.
कल यानी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और भारत के पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की जयंती थी. इस मौके पर देशभर ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर कंगना रनौत ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, लेकिन गांधी जी और शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देने की बजाय कुछ ऐसा लिख दिया कि वो कुछ लोगों के निशाने पर आ गई हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल कल 2 अक्टूबर को कंगना ने महात्मा गांधी के लिए कोई पोस्ट नहीं लिखा था, उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लाल बहादुर शास्त्री की एक तस्वीर शेयर की थी और लिखा था, "देश के पिता नहीं, देश के तो लाल होते हैं. धन्य हैं भारत के ये लाल. जय जवान जय किसान के उद्घोषक पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी जयंती पर शत शत नमन."
इसके अलावा कंगना ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें लिखा कि स्वच्छता भी उतनी ही ज़रूरी है जितनी की आजादी. और इस सोच को हमारे प्रधानमंत्री जी आगे ले जा रहे हैं.
अब कंगना की इस पोस्ट पर एक खास वर्ग का गुस्सा फट पड़ा है और सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. हालांकि कंगना रनौत की सोच से सहमति रखनेवाले उन्हें शेरनी बता रहे हैं और उनकी बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स और नेताओं ने कंगना रनौत पर हमला बोल दिया है और उन बीजेपी की नई गोडसे भक्त कह दिया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना की इमरजेंसी रिलीज के लिए तैयार है. सेंसर बोर्ड ने फाइनली कुछ कट्स के साथ फिल्म को रिलीज करने की परमिशन दे दी है. हालांकि इस पर आज सुनवाई होनी बाकी है.