पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में गुलाबो का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर के निधन के बाद उनकी फ्रेंड देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिव्या के पति गगन गबरू पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं. देवोलीना ने वीडियो जारी कर कहा- दिव्या को बेल्ट से मारते थे गगन. साथ ही देवोलीना ने सबूत के तौर पर फोटोज़ और स्नैपशॉट भी शेयर किए हैं, जिससे काफी राज़ खुलते नज़र आ रहे हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी और गगन गबरू का सोशल मीडिया वॉर
देवोलीना भट्टाचार्जी और दिवंगत दिव्या भटनागर के पति गगन गबरू का सोशल मीडिया वॉर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ जहां देवोलीना अपनी फ्रेंड के निधन ने बाद उसके पति की सबक सिखाना चाहती हैं, वहीँ गगन गबरू भी अपनी सफाई में सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर रहे हैं. ये मामला अब गर्माता जा रहा है. दिव्या के पति गगन ने अपनी सफाई में सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तीन वीडियो शेयर किए हैं. गगन ने एक वीडियो में पत्नी दिव्या के साथ बिताए गए कुछ यादगार पलों को भी शेयर किया है. ये मामला अब गर्माता जा रहा है और इसमें कई सबूत भी सामने आए हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए ये सबूत
देवोलीना ने अपनी फ्रेंड दिव्या के निधन के बाद सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें उन्होंने दिव्या के पति गगन गबरू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा, दिव्या को बेल्ट से मारता था गगन. इसका सबूत देने के लिए देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर फोटो और स्नैपशॉट भी शेयर किए हैं. इनमें से एक तस्वीर में शरीर पर घाव नज़र आ रहा है, जिसे देवोलीना ने दिव्या के शरीर पर बना घाव बताया है. इसके साथ ही देवोलीना ने कई चैट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जिनमें फैंस और पड़ोसियों के साथ की गई चैट शामिल है. इन चैट्स में सभी लोग दिव्या के साथ गगन द्वारा की गई घरेलू हिंसा की बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. चैट में दिव्या ये भी कहती हुई नजर आ रही हैं कि गगन ने मुझसे जबरदस्ती शादी की. आप भी देखिए ये फोटो और स्नैपशॉट
देवोलीना ने अपने वीडियो में किया ये खुलासा…
देवोलीना भट्टाचार्जी ने फिर से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करके दिव्या की ज़िंदगी की तकलीफों के बारे में बताया है. इस वीडियो में देवोलीना ने दिव्या की ज़िंदगी और पति से उनके संबंधों के बारे में कुछ चौंकाने वाली बातें कही हैं. देवोलीना ने अपने वीडियो में कहा, “आज मैं जो ये वीडियो बना रही हूं, यह बनाना बहुत ज़रूरी है, ख़ासकर उस इंसान के लिए, जिसकी वजह से मेरी दिव्या ने इतना सफर किया है. मैं जानती हूं कि आज दिव्या कोविड की वजह से हमारी बीच में नहीं है, लेकिन जो मेंटल स्ट्रेस, फिज़िकल एब्यूज़ उसके साथ हुआ है, उसका असर उनकी सेहत पर पड़ा है.”
देवोलीना ने अपने वीडियो में ये भी कहा कि गगन ने दिव्या का शोषण किया, और अगर गगन को ऐसा लगता है कि दिव्या ने ये बातें किसी को नहीं बताई हैं, तो वो गलत सोच रहा है. दिव्या ने सभी बातें चैट के द्वारा अपने फैंस को बताई हैं, और ये चैट अब उन्हें दिव्या के फोन से मिल रही हैं. वीडियो में देवोलीना ने ये भी बताया कि गगन का दोस्त भी उसके खिलाफ है, और उसी दोस्त ने दिव्या को उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में बताया था. देवोलीना ने अपने वीडियो में ये भी बताया कि दिव्या को गगन बेल्ट से मारता था, एक बार उसने उसका सिर तक फोड़ दिया था.
देवोलीना ने दिव्या के पति गगन गबरू के बारे में कहा, “दिव्या ने न अपने परिवार की सुनी और न ही मेरी. वो उनके प्यार में अंधी हो गई थी, जिसका ये नतीजा है.” देवोलीना ने अपने वीडियो में दावा किया है कि शिमला में एक मॉलेस्टेशन केस में गगन छह महीने जेल में बिताकर आये हैं और बेल पर हैं. देवोलीना ने कहा कि वो एक-एक करके उन्हें एक्सपोज़ करेंगी.
देवोलीना ने दिव्या के पति गगन गबरू पर आरोप लगाते हुए कहा, "बहुत ही शांति से मैं आप सब को ये चीज बता रही हूं खासतौर पर गगन गबरू, उस दिन तुमने क्या पोस्ट किया था कि दिव्या की मां और भाई तुम्हारे खिलाफ थे? वो सब तुम्हारे नाम पर पब्लिसिटी ले रहे थे? तुम्हारी औकात क्या है? आज तुम जो चार-पांच आर्टिस्ट को भी जानते हो, वो दिव्या की बदौलत ही जानते हो.
दिव्या के पति गगन ने अपनी सफाई में सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तीन वीडियो शेयर किए हैं. गगन ने एक वीडियो में पत्नी दिव्या के साथ बिताए गए कुछ यादगार पलों को भी शेयर किया है. गगन का कहना है कि देवोलीना ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही है.
इस पूरे मामले के बारे में आपका क्या कहना है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.