- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने से ...
Home » देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपन...
देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने से नफरत करनेवालों को ऑफर किया ‘बरनॉल’, सोशल मीडिया ने एक्ट्रेस के नामवाले हैशटैग को किया बैन! (Devolina Bhattacharjee Offered ‘Burnol’ To Her Haters, Social Media Banned The Actress’s Hashtag)

हाल ही में सामूहिक रूप से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा रिपोर्ट करने के बाद टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी के नामवाले हैशटैग को इंस्टाग्राम से हटा दिया गया है, उनके एक फैन ने जब इस बार की जानकारी दी, तो देवोलीना ने अपना रिएक्शन इस तरह से दिया.
टेलीविज़न एक्टर देवोलीना भट्टाचार्जी को दूर-दूर तक इस बात का बिलकुल भी अहसास नहीं था कि उनके नाम के हैशटैग की रिपोर्ट की जाएगी और उसके नाम को इंस्टाग्राम से हटा दिया जाएगा. बता दें कि एक्ट्रेस ने कहा था कि सफलता दुश्मन पैदा करती है और अपने से नफरत करने वालों के लिए वे उन्हें ‘बरनॉल’ यूज़ करने की सलाह देती है.
देवोलीना का नाम वाला हैश टैग इंस्टाग्राम से हटा दिया गया, इस बात से देवोलीना पूरी तरह से अनजान थी. उनके एक फैन ने ट्वीट के जरिए इस नोटिस की जानकारी उन्हें दी, “WOWWWWW… @Devoleena_23 आपसे नफरत करने वाले कभी भी आपकी ख़ुशी नहीं चाह सकते हैं. अब हमारी मेहनत ज़ीरो पॉइंट पर है. आप से नफरत करने वालों ने इंस्टाग्राम पर #देवोलीना भट्टाचार्जी ने नाम वाले हैशटैग के लिए आपकी रिपोर्ट की है और उन्होंने इस कंटेंट को इंस्टाग्राम से हटा दिया है. …उन्हें मारना चाहते हैं.
इंस्टाग्राम द्वारा देवोलीना के हैशटैग पर प्रतिबंध लगाने से उनके फैंस बहुत निराश और दुखी हैं. फैंस के निराशा वाले रिएक्शन देखकर एक्ट्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. बता दें कि देवोलिना को उनके नामवाला हैशटैग बैन किए की जानकारी एक फैन से मिली थी, फैन के इस ट्वीट से जानकारी मिलने के बाद देवोलीना ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया द्वारा पर इस तरह से ट्रोल किए जाने का उन पर कोई फ़र्क नहीं पड़ता है. अपने ट्वीट में वो इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है.
एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए अपने चाहने वालों से कहा, ‘रिलेक्स और चिल करो… जब आपके दुश्मन बाद जाते हैं, तो समझ जाना कि तरक्की हो रही है, जलने वाले जलते रहेंगे और हम आगे पढ़ते रहेंगे. आप सभी को मेरा प्यार और उन्हें बरनॉल.’
आपको बता दें कि फैंस अपने फेवरेट स्टार को सोशल मीडिया पर पॉप्युलर बनाने और उन्हें ट्रेंड करवाने के लिए उन्हीं के नाम वाले हैशटैग का यूज़ करते हैं. ऐसा ही देवोलीना के कुछ फैंस ने किया, जो उनके नामवाला हैशटैग इस्तेमाल कर रहे थे. लेकिन देवोलीना को नापसंद करने वाले उनके हेटर्स को उनका यह हैशटैग अच्छा नहीं लगा और उन हेटर्स ने इसकी रिपोर्ट इंस्टाग्राम को कर दी. जिसके बाद इंस्टाग्राम ने इन हैशटैग के खिलाफ एक्शन लिया और उन्हें बैन कर दिया.अब देवोलीना के फैंस उनके नाम को ट्रेंड नहीं कर सकते हैं.
Relax & Chill… Jab dushman badhte hai toh samajh jaana tarakki ho rahi hai..😍😃🤣Jalne waale jalte rahenge aur hum aagey badhte rahenge…All my love to you all & Burnol to them 😍❤️ https://t.co/E3MY8VHWlI
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) March 12, 2021
इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के नाम वाले हैशटैग को बैन किए जाने के बाद एक बार फिर देवोलीना भट्टाचार्य को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है.
Dont worry iss janam mein toh wakaai mein mushkil hai milna…Tum sabki zindagi twiiter mein hi shuru aur yahin khatam..😃🙌🏻🤣 https://t.co/po8A8lNCQI
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) March 12, 2021
एक ट्विटर यूजर ने देवोलीना के इस ट्वीट पर क्लैप किया है, जिसने देवोलीना की सक्सेस पर सवाल उठाया है. यूजर ने लिखा है, “क्या सच मेँ? क्या आप मेरी सोचते हो कि आप प्रगति कर रही हो? तो ऐसी सक्सेस नहीं चाहिए हमें! यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए देवोलीना ने भी अपना रिएक्शन लिखा, ” चिंता की कोई बात नहीं है. इस जन्म में तो वाकई में मुश्किल ही है मिलना… तुम सबकी ज़िंदगी ट्विटर में ही शुरू होती है और यहीं खत्म!”
वर्क फ्रंट की बात करें तो देवोलीना आखिरी बार बिग बॉस-14 में दिखाई दी थी. इस शो में वे एजाज़ खान की प्रॉक्सी के रूप में आई थी और उन्होंने इस शो में झगडे और अपनी रॉय देकर अपनी उपस्थिति को बनाए रखा. शो के दौरान उनकी ड्रामा क्वीन राखी सावंत के साथ काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी. आपको बता दें कि राखी सावंत इस रियलिटी शो में चैलेंजर थी, जिसने सभी कंटेस्टेंट्स को कड़ी चुनौती दी.