Dangal! इस बार आमिर की आवाज़ में धाकड़… सॉन्ग, 18 साल बाद गाया गाना (Dhaakad…song: Aamir Khan Version)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आमिर खान (Aamir Khan) की दमदार आवाज़ में एक बार फिर रिकॉर्ड हुआ दंगल (Dangal) का धाकड़ (Dhakad)... गाना. इस प्रमोशनल वीडियो में आमिर खान आखों में काजल लगाए काफ़ी टफ़ लग रहे हैं. गीता और बबीता का रोल निभाने वाली सान्या और फातिमा भी अखाड़े में पहलवानों से भिड़ती हुई दिख रही हैं.
ये फिल्म का प्रमोशनल वीडियो होगा. इससे पहले इसी गाने को रफ़्तार ने अपनी आवाज़ में गाया था, जबकि आमिर की आवाज़ में ये गाना और भी धाकड़ लग रहा है. 23 दिसंबर को दंगल रिलीज़ होगी. आप भी देखें ये दमदार वीडियो.
https://www.youtube.com/watch?v=iTGmQdD-rSo