Link Copied
‘धड़क’ ने मुझे सबकुछ झेलने की हिम्मत दीः जाह्नवी कपूर (‘Dhadak’ Saved Janhvi Kapoor In Many Ways)
स्वर्गीय बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर सिल्वर स्क्रीन पर ग्रैंड डेब्यू के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म धड़क जल्द ही रिलीज़ होनेवाली है. फिल्म के हीरो शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर हैं. इस फिल्म का प्रोड्यूसर कोई और नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के शोमैन करण जौहर हैं.
यह फिल्म जाह्नवी के लिए बहुत स्पेशल है, क्योंकि उनकी मां श्रीदेवी जाह्नवी को बड़े पर्दे पर देखना चाहती थीं. हाल ही में एक इंटरव्यू में जाह्नवी ने कहा कि धड़क ने उन्हें कई मामलों में बचाया. जाह्नवी कहती हैं,'' यह मेरे लिए आसान नहीं था. मेरे काम और मेरे परिवार में मुझे आगे बढ़ने की ताक़त दी. इतना सबकुछ हो जाने के बाद अगर मुझे सेट पर वापस नहीं आना होता या काम नहीं करना होता तो शायद सबकुछ झेलना और ज़्यादा मुश्क़िल हो जाता. मुझे इस फिल्म में काम करने व ऐक्टिंग करने का मौक़ा मिला, इसके लिए मैं सबकी शुक्रगुज़ार हूं. धड़क ने कई मामलों में मुझे बचाया.''
धड़क का टाइटल ट्रैक हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. नई शुरुआत के लिए जाह्नवी को हमारी ओर शुभकामनाएं.
https://www.youtube.com/watch?time_continue=1&v=qWnzMwT6SKo
ये भी पढ़ेंः छोटे पर्दे की किन्नर बहू ने रचाई बॉयफ्रेंड संग शादी, तस्वीरें आपका मन मोह लेंगी