Close

Dharmendra Health Updates: हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए धर्मेंद्र, डॉक्टर ने कहा, इलाज घर पर ही जारी रहेगा, रोते हुए दिखे धर्मेंद्र के घर के बाहर मौजूद फैंस (Dharmendra discharged from hospital, will continue recovery at home, Fans seen crying for actor outside his home)

हिंदी सिनेमा जगत और धर्मेंद्र के फैंस के लिए राहत (Dharmendra Health Updates) की खबर है. धर्मेंद्र को आज सुबह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज (Dharmendra discharged from hospital) कर दिया गया है. अब एक्टर का घर पर ही इलाज और रिकवरी जारी रहगी. इस बारे में हॉस्पिटल और परिवार ने भी  ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है.

पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट हैं. वो आईसीयू में हैं. 10 नवंबर को धर्मेंद्र (Dharmendra) की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी और उनके निधन की अफवाहें भी सामने आने लगी थीं. जिसके बाद उनकी वाइफ हेमा मालिनी झूठी खबरें फैलाने वालों पर भड़कती दिखीं. वहीं उनकी बेटी ईशा देओल ने धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट दिया.

धर्मेंद्र पिछले कई दिनों से ब्रीच कैंडी अस्पताल में एडमिट थे. वो आईसीयू में थे. 10 नवंबर को एक्टर की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद पहले उनके वेंटिलेटर पर होने की बात सामने आई, फिर उनके निधन की अफवाहें भी फैल गई थीं, जिसके बाद  हेमा मालिनी ने झूठी खबरें फैलाने वालों की क्लास लगाई थी. वहीं उनकी बेटी ईशा देओल ने भी धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट दिया था और बताया था कि धर्मेंद्र ज़िंदा है और ट्रीटमेंट को रेस्पांड कर रहे हैं, जिसके बाद उनके फैंस ने राहत महसूस की थी.

और धर्मेंद्र की लेटेस्ट हेल्थ अपडेट ये है कि आज सुबह 7.30 बजे उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्हें एम्बुलेंस से घर ले जाया गया और अब घर पर ही उनका आगे का ट्रीटमेंट किया जाएगा.

इस बाबत हॉस्पिटल की ओर से एक बयान में जारी किया गया है जिसमें वकहा गया, "धर्मेंद्र जी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब वो घर पर ही आराम और उपचार जारी रखेंगे. हम मीडिया और आम जनता से विनम्र अनुरोध करते हैं कि कृपया किसी भी तरह की अटकलें न लगाएं और इस समय उनकी तथा उनके परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें. हम सभी के प्रेम, दुआओं और शुभकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं, जो उनकी निरंतर स्वस्थता, अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए की जा रही हैं. कृपया उनका सम्मान करें- क्योंकि वो आप सभी से बेहद प्यार करते हैं."

इस दौरान धर्मेंद्र के फैंस भारी संख्या में उनके घर के बाहर मौजूद हैं. जो उनकी स्पीडी रिकवरी के लिए दुआ करते नजर आए. वहीं कई लोग एक्टर की फोटो हाथ में थामे आंसू पोछते भी दिखे. बता दें कि देशभर में लोग एक्टर के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए दुआएं कर रहे हैं. कई जगहों पर उनके लिए पूजा पाठ, हवन जप भी किया जा रहा है.  के लिए अजमेर दरगाह में दुआ की गई. अजमेर दरगाह में भी उनके लिए दुआ की गई.

Share this article