Close

हाथों में पिया के नाम की मेहंदी, मांग में सिंदूर, पैरों में आलता, दरवाजे और दीवारों पर नए रिश्ते की छाप… ऐसे हुआ परिणीति चोपड़ा का ससुराल में गृह प्रवेश (Dhol, Decor And Some Unique Games…’Bahu’ Parineeti Chopra Gets a Grand ‘Swagat’ From Her Mother-in-law)

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने 24 सितंबर को अपने प्यार पॉलिटीशियन राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) संग शादी रचाया. उनकी ड्रीमी वेडिंग (Parineeti Chopra-Raghav Chaddha wedding) के जश्न की तस्वीरें और वीडियोज अब तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इस बीच नई नवेली दुल्हन परिणीति का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें परिणीति के अपने नए घर में हुए स्वागत से लेकर गृहप्रवेश (Parineeti's grihpravesh after wedding) के रस्मों (Parineeti's post wedding rituals) तक की बेहद खूबसूरत झलक दिखाई दे रही है.

हाथों में पिया के नाम की मेहंदी, मांग में सिंदूर, पैरों में आलता और गले का मंगलसूत्र पहने जब शादी के बाद परिणीति अपने ससुराल पहुंचीं तो राघव चड्ढा के घर उनका ग्रैंड वेलकम किया गया. 

सामने आए वीडियो में ससुराल में परिणीति के पहुंचते ही ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया. इस दौरान परिणीति ढोल की थाप पर खुशी से झूमती भी नजर आईं.

गृह प्रवेश के दौरान सास ने उनकी आरती उतारी तो पतिदेव सासू मां ने बहू परिणीति की आरती उतारी. इसके बाद नई नवेली दुल्हन परिणीति ने दीवार पर कुमकुम वाले हाथों की छाप बनाया. 

परिणीति चोपड़ा ने चांदी के कलश को पैर से गिराया और आलते की थाल में पैर रख ससुराल में प्रवेश किया, तो आलता से सने हाथ और पैर के निशान चड्ढा हाउस पर हमेशा के लिए छप गए.

इस दौरान परिणीति ने ससुराल में काफी मस्ती भी की और शादी के बाद खेले जानेवाले खेल की रस्म भी निभाती नजर आईं. रस्मों के दौरान ही परिणीति चोपड़ा ने बताया कि राघव चड्ढा को पहले आई लव यू उन्होंने ही बोला था. 

ससुराल पहुंचते ही परिणीति ने ससुर के गले लगकर उनके प्रति स्नेह जताया तो वहीं राघव चड्ढा की मां यानी सास और ननद संग खूब हंसी-ठिठोली की.

परिणीति चोपड़ा और राघव ने अंगूठी ढूंढने वाली रस्म भी निभाई, जिसमें राघव चीटिंग करते नजर आए तो सभी की हंसी छूट गई.

वीडियो के आखिर में परिणीति कहती हैं कि राघव चड्ढा की फैमिली वर्ल्ड की बेस्ट फैमिली है और वो उन्हें क्वीन की तरह फील करवाते हैं.

परिणीति के गृह प्रवेश के दौरान परिणीति के पैरेंट्स और भाई भी मौजूद थे और परिणीति की खुशियां देखकर इमोशनल नजर आए.

परिणीति के ससुराल में ग्रैंड वेलकम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फैंस परिणीति पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें शादी की बधाइयां दे रहे हैं. सेलेब्स भी उनके इस वीडियो पर रिएक्ट कर रहे हैं और न्यूली वेड कपल को ब्लेसिंग्स दे रहे हैं.

बता दें कि राधव और परी ने 24 सितंबर को उदयपुर में रॉयल वेडिंग की थी. इस शादी में फैमिली और करीबी लोग ही शामिल हुए थे. शादी के बाद दोनों ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करनेवाले थे, लेकिन बाद में पता चला कि उन्होंने रिसेप्शन का आइडिया कैंसल कर दिया है.

Share this article