कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचा रही है. कार्तिक का जादू उनके फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. 'भूल भुलैया 2' इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. ऐसे में खबरें आने लगी कि बढ़ती सक्सेस से कार्तिक ने अब आगे की फिल्मों के लिए अपनी फीस बढ़ा दी है, लेकिन एक्टर ने अब इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए ट्वीटर पर ऐसा कुछ लिखा है जो खूब चर्चा बटोर रहा है.
फीस को लेकर छलका कार्तिक का दर्द - इसमें कोई दो राय नहीं है कि आज की तारीख में कार्तिक ने बॉक्स ऑफिस किंग बनकर बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्मों को पानी पिला दिया है. ऐसा अक्सर होता आया है कि जब बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस की हालत खस्ता चल रही हो और ऐसे में किसी एक्टर की फिल्म 100 करोड़ का बिजनेस करके सफलता हासिल करे, तो उसके भाव यानी फीस बढ़ना लाजमी हो जाता है और ऐसा ही कुछ कार्तिक को लेकर भी सुनने में आया था. पर कार्तिक ने अब इन खबरों पर ट्वीटर के जरिए लिखा है कि 'प्रमोशन हुआ है जिंदगी में, इंक्रीमेंट नहीं … बेसलेस'. कार्तिक के इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. कोई उन्हें फीस बढ़ाने की सलाह दे रहा है तो कोई उनके जवाब की तारीफ कर रहा है.
शहजादा की लिए फीस बढ़ाने की थी अफवाह - जहां अब तक कार्तिक हर फिल्म के लिए 15 से 20 करोड़ चार्ज कर रहे थे. वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की तरफ से कहा गया था कि 'भूल भुलैया 2' की सफलता के बाद कार्तिक ने रोहित धवन और एकता कपूर की फिल्म 'शहजादा' के लिए 40 करोड़ की डिमांड की है, लेकिन अब जिस तरह से कार्तिक ने सोशल मीडिया पर ऐसी रिपोर्ट्स का करारा जवाब दिया है, उससे साफ हो चला है कि कार्तिक ने फीस में बढ़ोतरी नहीं की है.
इस वजह से भी भूल भुलैया 2 बनी खास - 'भूल भुलैया 2' कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है और खास बात ये है कि आंकड़ों के अनुसार ये फिल्म हिंदी सिनेमा की 100वीं 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनी है. फिल्म को इतना प्यार मिलने पर कार्तिक अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए खूब प्यार दे रहे है.
10 फिल्मों के सफर में बने सबके चहीते - कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग की बात करें तो ये एक्टर लाखों करोड़ों लोगों के दिल पर राज करते हैं. खास तौर पर कार्तिक की फीमेल फैन फॉलोइंग काफी बड़ी तादाद में है.