Close

#Teachers Day Special: ‘दिल बेचारा’ एक्ट्रेस संजना सांघी ने टीचर्स डे के मौके पर कहा- लाइफ का बेस्ट टाइम होता है स्कूल, मेरी प्रिंसिपल मैम को थैंक्स (Sanjana Sanghi Says ‘School Was The Best Time Of My Life, Thanks To My Principal Lata Vaidyanathan’)

आज यानी 5 सितंबर को टीचर्स डे (Teachers Day) है. टीचर्स डे के मौके पर दिल बेचारा ऐक्ट्रेस संजना सांघी (Dil Bechara Actres Sanjana Sanghi) ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए अपनी पूर्व प्रिंसिपल लता विद्यानाथन के प्रति आभार व्यक्त किया और स्कूल के दिनों (School Days) के लाइफ के सबसे अच्छे दिन (Best Days) बताए.

टीचर्स डे के अवसर पर संजना सांघी और उनकी पूर्व प्रिंसिपल लता विद्यानाथन से बात हुई. बातचीत के दौरान प्रिंसिपल मैम ने संजना की दिल खोलकर तारीफ की.

संजना के बारे में प्रिंसिपल मैम बोली - संजना हमारे स्कूल की बहुत होनहार और समझदार स्टूडेंट थीं. वह बहुत उत्साही और हंसमुख थीं. स्कूल के सभी टीचर्स उसे बहुत प्यार करते थे. स्कूल के एक्टिविटीज में सबसे आगे थी. सुबह के समय अगर कोई परेशान होता तो संजना से मिलने के बाद उसका उत्साह डबल हो जाता.

संजना सांघी के स्कूल की पूर्व प्रिंसिपल लता विद्यानाथन आखिरी बार संजना से साल 2023 में उनकी फिल्म धक धक की स्क्रीनिंग पर मिली थी. प्रिंसीपल मैम के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर संजना कुछ नहीं बोली, बस शर्मा कर मीठी सी हंसी हंसकर रह गई.

जानकारी के लिए बता दें कि 28 वर्षीय संजना साल 2020 में दिल बेचारा, कड़क सिंह (2023), और वो भी दिन थे (2024) में नजर आई थीं.

एक्ट्रेस अपने स्कूल के दिनों को याद करती हुई कहती है - ईमानदारी से कहूं तो लता मैम को परेशान करने में मुझे हिचक महसूस होती थी, इसलिए मैं अपने दिल की बात सुनती थी. मेरा बस चले तो मैं आज भी स्कूल चली जाऊं. वो मेरी लाइफ के सबसे अच्छे दिन थे. लता मैम ने स्कूल में हमें बहुत अच्छा माहौल दिया था, उसका क्रेडिट लता मैम को जाता है.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/