Close

डिनर स्पेशल: मेथी-मटर-मलाई (Dinner Special: Methi-Mater-Malai)

वीकेंड पर कुछ खास बनाना चाहते हैं तो मेथी मटर मलाई बना सकते हैं. फटाफट बनने वाली इस सब्ज़ी का क्रीमी फ्लेवर आपको जरूर पसंद आएगा.

सामग्री:

  • 1-1 कप हरी मटर और फ्रेश क्रीम
  • 2 कप मेथी (बारीक़ कटी हुई)
  • 1 प्याज़
  • 2 टेबलस्पून काजू
  • अदरक का 1 छोटा टुकड़ा
  • 2 कलियां लहसुन की
  • 2 इलायची, दालचीनी के टुकड़े, लौंग और हरी मिर्च
  • 1 टीस्पून जीरा
  • 2 टेबलस्पून घी
  • नमक स्वादानुसार

विधि:

  • मिक्सर में काजू, प्याज़, अदरक, लहसुन, हरी मिर्च, इलायची, दालचीनी और लौंग को पीसकर पेस्ट बना लें.
  • एक कड़ाही में घी गरम करके जीरे का छौंक लगाएं.
  • पिसा हुआ मसाला पेस्ट डालकर मसाले के तेल छोड़ने तक भून लें.
  • मेथी, नमक और हरी मटर डालकर 3-4 मिनट तक भून लें.
  • आधा कप पानी डालकर मटर के नरम होने तक पकाएं.
  • फ्रेश क्रीम से सजाकर सर्व करें.

Share this article