Close

पब्लिक डिमांड पर दीपिका चिखलिया ने ‘सीता’ बनकर शेयर किया वीडियो, फैंस का जीता दिल, बोले- कृति सेनोन से 600 करोड़ गुना अच्छी हैं आप! (Dipika Chikhlia Shares Video As Sita, Fans Say She’s ‘600 Crore Times Better Than Kriti Sanon’)

फिल्म आदिपुरुष को लेकर विवाद फैला हुआ है. कभी डायलॉग्स को लेकर तो कभी स्टार कास्ट को लेकर। इन्हीं विवादों के चलते रामानंद सागर की रामायण में सीता बनी दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे सीता के रूप में नज़र आ रही हैं. इस वीडियो में फैंस दीपिका की तुलना आदिपुरुष की जानकी का किरदार निभाने वाली से कर रहे हैं.

रामायण में सीता का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली दीपिका चिखलिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. 

इस वीडियो में दीपिका ने अपने आप को रामानंद सागर की रामायण की सीता के रूप में पेश किया है. वीडियो में दीपिका सीता की तरह ड्रेस अप है. शेयर करने के बाद ये वीडियो चंद मिनटों में वायरल हो गया.

दीपिका के फैंस उनके इस वीडियो पर अपना दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं. सोशल मीडिया पर नेटीजेंस का एक वर्ग है जो दीपिका की तुलना ओम राउत की आदिपुरुष की जानकी से कर रहा है. हाल ही में रिलीज़ हुई आदिपुरुष विवादों से धीरी हुई है. जिसमें सीता को भारत की बेटी बताया गया है.

शेयर किये गए वीडियो में सैफरन कलर की साड़ी पहने हुए नज़र आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस को रामानंद सागर के रामायण की सीता की याद आ गई. जो कि 1980 के दशक के अंत में दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ था.

इस वीडियो में एक्ट्रेस ने माथे पर लाल बिंदी और माथे पर लाल सिन्दूर लगाया हुआ है. वीडियो में एक्ट्रेस प्रार्थना करते हुए नज़र आ रही हैं. साथ ही अलग अलग पोज़ में दिखाई दे रही है. बैकराउंड में फिल्म आदिपुरुष का गीत राम सिया राम चल रहा है.

कैप्शन में दीपिका ने लिखा- इस पोस्ट को पब्लिक डिमांड पर शेयर किया है. मैंने जो किरदार निभाया है, उसके लिए हमेशा मुझे प्यार मिला है, उसके लिए मैं आप सब की आभारी हूं... सीता जी के रूप में मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकती थी..."

फैंस दीपिका और कृति सेनोन की तुलना कर रहे हैं. कमेंट बॉक्स में तरह तरह के कमेंट लिख रहे हैं-

Share this article