Close

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने पहली बार रिवील किया बेटे रुहान का चेहरा, फैंस ने रुहान पर लुटाया प्यार (Dipika Kakar, Shoaib Ibrahim Finally reveal the face of their baby boy Ruhaan, Fans shower love on Ruhaan)

टेलीविजन और सोशल मीडिया के फेमस कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) फैंस के साथ अपनी लाइफ  से जुड़ी हर अपडेट शेयर करते रहते हैं. कपल ने एक दिन पहले ही ऐलान किया था कि वो 21 सितंबर को फैंस को तीन खुशखबरी देनेवाले हैं. उन्होंने बताया था कि 21 सितंबर का दिन उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि इस दिन उनका बेटा रूहान (Ruhaan) 3 महीने का हो जाएगा. उन्होंने फैंस से वादा भी किया था कि इस दिन वो फैंस को बेटे का चेहरा भी दिखाएंगे.

और लीजिए अपना वादा निभाते हुए दीपिका कक्कड़ और एक्टर शोएब इब्राहिम ने फैंस की मुराद पूरी कर दी है. उन्होंने फाइनली अपने बेटे रुहान का चेहरा रिवील (Shoaib Ibrahim and Dipika Kakkar introduce their son, Ruhaan) कर दिया है. दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए पहली बार अपने बेटे की झलक दिखाई है. दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने पहली बार बेटे रुहान का चेहरा रिवील कर दिया है. रुहान की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और सेलेब्स से लेकर फैंस तक इस तस्वीर पर प्यार लुटा रहे हैं. 

तस्वीर में रुहान मम्मी पापा की गोद में है और दीपिका और शोएब उसे प्यार से निहार रहे हैं. ये क्यूट तस्वीर शेयर करते हुए शोएब ने कैप्शन में लिखा है - "आप सभी से रुहान को इंट्रोड्यूस करते हुए... दुआओं में शामिल रखना." इसके अलावा दीपिका ने एक व्लॉग शेयर किया है, उसमें भी रुहान की झलक दिखाई है.

उनकी इस पोस्ट पर ननद सबा से लेकर गौहर खान और फैंस तक खूब प्यार बरसा रहे हैं और नन्हे रुहान को दुआएं भी दे रहे हैं. लोग ये अंदाजा लगाने की भी कोशिश कर रहे हैं कि  रुहान किस पर गया है, कुछ लोगों का कहना है कि रूहान पापा शोएब की तरह दिखता है तो कुछ लोग कह रहे हैं कि उसका चेहरा मम्मी दीपिका से मिलता है.

बता दें कि दीपिका और शोएब ने साल 2018 में शादी रचाई थी और दोनों टेलीविजन के मोस्ट फेवरेट कपल्स में से एक हैं. शादी के 5 साल बाद कपल को पैरेंट्स बनने की खुशियां मिली हैं. दीपिका ने इसी साल 21 जून को बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने रुहान रखा है.

Share this article