दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर 21 जून को बेबी बॉय का आगमन हुआ था. लेकिन कपल का बेबी प्रीम्योचोर हुआ था, जिसकी वजह से बेबी को कुछ दिन एनआईसीयू में रखना पड़ा.
एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल में अपने बेटे की हेल्थ का अपडेट शेयर किया है. एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में बीती रात को अपने बेटे की तबियत का हाल बताते हुए कहा कि उनके प्री म्योचोर बेटे को नियोनेटल इंटेंसिव केअर यूनिट से निकाल कर वार्ड में शिफ्ट कर दिया है और कुछ दिन के बाद कपल अपने बेटे को सकुशल घर ले जा सकते हैं.
अपनी इंस्टा स्टोरी को शेयर करते हुए शोएब ने लिखा- अल्हम्दुलिल्लाह, आज हमारे बेटे को एनआईसीयू से बाहर निकाल कर जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. बस अब कुछ दिन और हॉस्पिटल में ऑब्जरवेशन के लिए रुकना होगा. इंशाल्लाह जल्दी ही हम सब घर पर होंगे.
एक्टर ने ये भी बताया- हमारा बेबी बहुत जल्दी रिकवर हो रहा है, वह अच्छा कर रहा है.एक्टर ने ये बताते हुए साथ में रेड हार्ट वाले इमोजी भी बनाये हैं). आप सभी को दिल से बहुत बहुत शुक्रिया, इतनी ढेर सारी दुआओं के लिए. बस इसी तरह से आगे भी अपनी दुआओं में शामिल करते रहिएगा. (एक्टर ने हाथ जोड़कर अपने फैंस के आभार प्रकट किया है.