प्यारी भोली सी दिशा परमार एक अलग अंदाज़ में फैंस के सामने आई और उनका ये अंदाज़ भी फैंस को काफ़ी पसंद आया. दिशा में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वो लग रही हैं बेहद हॉट.
दिशा ने ब्लू सैटिन शर्ट पहना हुआ है और डेनिम के रिप्ड शॉर्ट्स के साथ उसको पेयर किया है. दिशा ने कैप्शन में लिखा है- नॉट यॉर रेग्युलर… वाक़ई दिशा बेहद प्यारी लग रही हैं. दिशा ने बालों को खुला रखा है और हेवी गोल्डन नेक पीस पहना हुआ है. फैंस भी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं उनके इस लुक की.
एक यूज़र ने लिखा- नॉट यॉर रेग्युलर जस्ट सपेक्टाकुलर, फैंस उनको हॉट, क्यूट और फायर व बॉम कह रहे हैं. हालांकि कुछ फैंस ये भी कह रहे हैं कि आप साड़ी पहना करो, उसमें बेहद प्यारी लगती हो… ज़ाहिर है उन फैंस के मन में दिशा की बड़े अच्छे लगते हैं 2 की प्रिया वाली छवि बैठ गई है और वो दिशा को रियल लाइफ़ में भी उसी छवि में देखना चाहते हैं.
दिशा ने शनिवार को अपने परी राहुल वैद्य के साथ ट्रेडिशनल अंदाज़ में गुडी पाड़वा मनाया था और उसकी पिक्चर्स भी शेयर की थी. फैंस को दिशा का वो ट्रेडिशनल मराठी लुक भी बेहद पसंद आया था और वो कह रहे थे कि इतनी खूबसूरत लग रही हो कि हम अपनी निगाहें आप पर से हटा ही नहीं पा रहे… कोई उनको किलर कह रहा था तो कोई बोल रहा था कि आप दोनों की जोड़ी को किसी की बुरी नज़र न लगे… दिशा ने कैप्शन में मराठी में सबको त्योहार की शुभकामना दी थी.
दिशा की यही खूबी है कि वो हर लुक में क्लासी लगती है और बेहतरीन तरीक़े से उसे कैरी भी करती हैं.