Close

दिशा परमार ने बेटी नव्या के साथ शेयर की नई तस्वीरें, अपनी लाडली पर खूब प्यार लुटाती नजर आईं एक्ट्रेस (Disha Parmar Shares Fresh Pics With Her Baby girl, Actress Is Seen Showing Love On Her Little Princess)

बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Achche Lagte Hain) टीवी सीरियल से फैंस के दिलों में अपनी खास पहचान बनाने वालीं अदाकारा दिशा परमार (Disha Parmar) और सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) जब से पैरेंट्स बने हैं, तब से वे अपनी बेटी नव्या (Navya Vaidya) को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. नव्या हाल ही में 6 महीने की हुई है और कपल ने फैमिली संग अपनी बेबी गर्ल का हाफ बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसकी झलक भी कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी. 

अब दिशा परमार ने अपनी लाडली के साथ एक बार फिर नई तस्वीरों की सीरीज शेयर (Disha Parmar Shares Fresh Pics With Her Baby girl) की है. जिसमें वो अपनी लिटिल प्रिंसेस के साथ दिखाई दे रही हैं. मां-बेटी की ये प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

दिशा ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. तस्वीरों में दोनों के कपड़ों को देखकर लग रहा है कि दोनों एकदम समर रेडी हैं, क्योंकि मां- बेटी समर के कॉम्फी वेयर में नजर आ रही हैं. 

दिशा ने एक के बाद पांच तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें नव्या मां की गोद में खिलखलाती नजर आ रही हैं. दिशा भी बेटी पर खूब प्यार लुटाती दिख रही हैं. नव्या की क्यूट सी मुस्कान सोशल मीडिया की क्यूटेस्ट फीड बन गई है.

दिशा और उनकी बेटी नव्या की ये तस्वीरें देखकर फैंस खुश हो गए हैं और उन्हें नव्या को देखकर राहुल वैद्य की याद आ रही है. फैंस का कहना है कि नव्या बिलकुल अपने पापा की तरह की दिखती हैं. कई यूजर्स ने कॉमेंट करके कहा कि नव्या अपने पापा की शहजादी है और बेहद क्यूट लगती है. 

बता दें कि राहुल वैद्य और दिशा परमार की लव स्टोरी ने बिग बॉस शो के दौरान शुरू हुई थी. कुछ समय तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने साल 2021 में शादी कर ली और शादी के दो साल बाद दिशा परमार ने 20 सितंबर, 2023 को अपनी बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने नव्या रखा है.

Share this article