Close

#HBD Mouni Roy: ‘सिस्टर’ मौनी रॉय के बर्थडे पर दिशा पाटनी ने शेयर की स्टनिंग फोटोज, तस्वीरों में दिखा ‘सिस्टर्स’ लव (Disha Patani Shares Stunning Photos On ‘Sister’ Mouni Roy’s Birthday)

टीवी की मोस्ट पॉपुलर नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) का आज यानी 28 सितंबर को जन्मदिन (Birthday) है. एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Paatni) ने सोशल मीडिया पर 'नागिन गर्ल' (Naagin Girl) को बर्थडे विश करते हुए उनकी स्टनिंग फोटोज (Stuning Photos) शेयर की हैं. इन तस्वीरों में दोनों के बीच स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग (Strong Bounding) साफ दिखाई दे रही है.

दिशा पाटनी बौर मौनी रॉय बेस्ट फ्रेंड हैं. और इतने अच्छे फ्रेंड हैं कि अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे की फोटोज शेयर करते रहते हैं.

आज मौनी रॉय के बर्थडे के मौके पर दिशा ने एक साथ बिताए वैकेशन के फोटोज की सीरीज शेयर की हैं.

फोटोज की इन सीरीज के साथ दिशा ने एक प्यार नोट भी लिखा है. इस नोट में दिशा के मौनी को अपनी सिस्टर बताने पर फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

अपने स्वीट नोट में दिशा ने लिखा- मेरे सबसे चमकते हुए सितारे Monzu को हैप्पिस्ट बर्थडे. मेरी जिंदगी में ढेर सारी खुशियां लाने के लिए. तुमको पाकर बहुत आभारी हूं मेरी सिस्टर. लव यू...

दिशांकएनिस पोस्ट पर दोनों एक्ट्रेसेज के फैंस अपना रिएक्शन दे रहे हैं.

एक फैन ने लिखा - वाओ दो सेक्सी. तो दूसरे फैंस ने लिखा - मेरी क्यूटी पाई पाटनी मेरा क्रश..

इस से पहले भी दिशा ने अपनी दोनों की फोटोज शेयर की थीं. इन तस्वीरों में दोनों के बीच प्योर फ्रेंडशिप दिखाई दे रही हैं.

Share this article