Close

अपनी पालतू बिल्लियों पर प्यार लुटाती हुई दिखीं दिशा पाटनी, एक्ट्रेस ने शेयर कीं बेहद क्यूट तस्वीरें (Disha Patani Showers Her Love For Cats, Actress Shares Adorable Photos)

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहनेवाली 'राधे' फेम एक्ट्रेस दिशा पाटनी को पेट्स से बहुत प्यार है. हाल ही में दिशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में दिशा अपनी पालतू बिल्लियों जैस्मिन और किट्टी पालतू बिल्लियों को खूब प्यार कर रही हैं. बिल्लियों को प्यार करने वाली दिशा की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस  दिशा पाटनी को पेट्स  से बहुत प्यार है. इस बात का सबूत है उनकी हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर की गईं तस्वीरें। एक्ट्रेस ने बीते वीकेंड पर अपनी पालतू बिल्लियों जैस्मीन और कीटी के साथ मनमोहक तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी किट्टी पर प्यार बरसाती हुई दिखाई दे रही हैं.ये दिशा इन तस्वीरों में अपनी किट्टी  को किस करते हुए और गले लगते हुई नज़र आ रही हैं.

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं. पहली तस्वीर में, मलंग एक्ट्रेस अपनी किट्टी को गले लगाते हुए दिखाई दे रही है. उनकी दिशा की आंखें बंद हैं. उनके चेहरे के एक्सप्रेशन साफ़ बता रहे हैं कि उन्हें अपनी किट्टी से कितना प्यार है. एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का टॉप पहना हुआ है और वे बिना मेकअप के दिख रही हैं. हेयर स्टाइल के नाम पर पोनीटेल बनाई है और चेहरे पर बालों की लटें बिखरी हुई हैं.

Disha Patani
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

दिशा पाटनी ने अपनी पोस्ट को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'मेरी जैस्मिन और किटी.' जबकि दूसरी तस्वीर में दिशा अपनी प्यारी फुर्बल को गोद  में उठाए हुए उस पर किसों की बौछार कर रही हैं.

Disha Patani
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

दिशा की ये पेट्स एनीमल लव वाली तस्वीरें फैंस को खूब लुभा रही हैं. फैंस खूब जमकर इन तस्वीरों को लाइक्स और कमेंट कर रहे हैं. 

Disha Patani
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

एक यूजर ने कमेंट लिखा, 'हे भगवान, मुझे अगले जन्म में बिल्ली बनाना.' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'अब जाकर संडे अच्छा बना'.

Disha Patani
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

फैंस के अलावा इंडस्ट्री के उनके सेलेब्स फ्रेंड्स भी दिशा की इन कैट्स लव वाली तस्वीरों पर कमैंट्स कर रहे हैं.

Disha Patani
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

दिशा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो एक्ट्रेस ने फिल्म 'एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (2016) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 

Disha Patani
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

इस फिल्म में दिशा ने क्रिकेटर एम एस धोनी का किरदार निभाने वाले एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की गर्ल फ्रेंड  का रोल निभाया था.

Disha Patani
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

हाल ही में सलमान खान के साथ उनकी फिल्म राधे रिलीज़ हुई है और जल्द ही वे एक विलेन रिटर्न  में नज़र आएंगी.

और भी पढ़ें: 8 बॉलिवुड स्टार्स अपने पालतू जानवरों से करते हैं बेहद प्यार, इनका पेट्स लव देखकर आपको भी हो जाएगा जानवरों से प्यार (8 Bollywood Celebrities Who Love Pets, See Adorable Pictures Of Bollywood Stars With Their Super Cute Pets)

Share this article