Close

दिशा पटानी के इस बिकनी पिक ने इंटरनेट पर लगाई आग (Disha Patani’s Bikini Pic Is Going Viral)

अपने ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की तरह ही दिशा पटानी (Disha Patani) भी अक्सर अपने फिटनेस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं.  वे अक्सर सोशल मीडिया पर हॉट, सेक्सी और बोल्ड तस्वीरें शेयर भी करती रहती हैं. दिशा पटानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हमेशा की तरह की एक हॉट पिक्चर शेयर की है. इस फोटो में दिशा ब्लू कलर की बिकिनी (Bikini) में नजर आ रही हैं. Disha Patani's Bikini Pic इसमें उनका  फिगर काफी सेक्सी लग रहा है. सोशल मीडिया पर दिशा की यह तस्वीर वायरल हो गई है. कुछ ही घंटों मे इस फोटो को 10 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इससे तो यही साबित होता है कि उनका यह हॉट लुक उनके फॉल्रोवर्स को काफी पसंद आ रहा है. इस फोटो पर दिशा ने कैप्शन लिखा, 'Just wrapped... A great association coming up real soon with my most favourite brand... most excited.'  इस फोटो में मिलनेवाले लाइक्स से पता चलता है कि सोशल मीडिया पर दिशा कितनी लोकप्रिय हैं. ये भी पढ़ेंः इस दिन शादी करेंगे निकयंका (Confirmed: Nickyanka To Marry On This Date)

Share this article