Close

ढिशूम का रॉकिंग प्रमोशन

4ढिशूम की रिलीज़ डेट जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है, प्रमोशन का दौर बढ़ता जा रहा है. एक के बाद एक फिल्म के गाने भी लॉन्च किए जा रहे हैं. इस बार बारी थी फिल्म के रॉकिंग टाइटल सॉन्ग 'तो ढिशूम...' की, जिसे लॉन्च करने पहुंचे जॉन अब्राहम और वरुण धवन.2 दोनों ही काफ़ी कूल लग रहे थे. इस गाने को गानेवाले रैपर रफ्तार ने इस मौक़े पर परफॉर्म भी किया, स्टेज पर रफ़्तार का साथ दिया वरुण धवन ने.1 9ढिशूम 24 जुलाई को रिलीज़ होगी.  

Share this article