केक के साथ पिक शेयर करते हुए दिव्यांका ने लिखा, '' हमारी यूनीक एनीवर्सरी, जब परिवार वालो हमें सरप्राइज़ करने के लिए केक लेकर आए, लेकिन विव और मैंने केक शेयर करने की बजाय हाई-फाई एक्सचेंज किया. हैप्पी एनीवर्सरी लव...''
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पेट में भयंकर दर्द और बुखार होने की वजह से विवेक दाहिया को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. जांच के बाद पता चला कि उनकी आंतों में इंफेक्शन हो गया है. इसी वजह से विवेक को नच बलिए 9 से भी बाहर होना पड़ा. आपको बता दें कि दिव्यांका और विवेक को डांस परफॉर्मेंस शूट करना था, लेकिन डॉक्टर्स ने विवेक को रेस्ट करने की सलाह दी, इसी कारण से यह कपल इस शो को होस्ट नहीं कर पाएगा. काम की बात करें तो दिव्यांका अंतिम बार ये है मोहब्बतें में दिखी थीं, जबकि विवेक कयामत की रात में नज़र आए थे.
ये भी पढ़ेंः जानें ब्लड डोनेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें (Important Facts About Blood Donation)
Link Copied
