Close

अस्पताल में मना रही हैं दिव्यांका त्रिपाठी अपनी एनीवर्सरी, शेयर किए पिक्स (Divyanka Tripathi rings in her third anniversary at the hospital as husband Vivek Dahiya is still unwell)

आज टीवी के हॉट व मोस्ट लव्ड कपल्स में से एक दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) और विवेक दाहिया (Vivek Dahiya) की शादी (Wedding) की तीसरी सालगिरह (Anniversary) है. उनकी शादी 8 जुलाई 2016 को दिव्यांका के होमटाउन भोपाल में हुई थी. इस स्पेशल मौके को सेलिब्रेट करने के लिए यह कपल कुछ दिनों पहले मकाऊ, चीन के फॉरेन ट्रिप पर भी गया था, लेकिन लौटने के बाद ही विवेक दाहिया बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. यही वजह है कि दिव्यांका और विवेक की एनीवर्सरी अस्पताल में गुजर रही है. एनीवर्सरी के अवसर पर कपल के घरवाले केक लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन विवेक हेल्थ इशूज़ के कारण विवेक केक नहीं खा पाए और दिव्यांका भी केक खाने से बची, लेकिन यह कपल केक के साथ फोटो खिचवाने में पीछे नहीं हटे. Divyanka Tripathi केक के साथ पिक शेयर करते हुए दिव्यांका ने लिखा, '' हमारी यूनीक एनीवर्सरी, जब परिवार वालो हमें सरप्राइज़ करने के लिए केक लेकर आए, लेकिन विव और मैंने केक शेयर करने की बजाय हाई-फाई एक्सचेंज किया. हैप्पी एनीवर्सरी लव...'' Divyanka Tripathi and Vivek Dahiya आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पेट में भयंकर दर्द और बुखार होने की वजह से विवेक दाहिया को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. जांच के बाद पता चला कि उनकी आंतों में इंफेक्शन हो गया है. इसी वजह से विवेक को नच बलिए 9 से भी बाहर होना पड़ा. आपको बता दें कि दिव्यांका और विवेक को डांस परफॉर्मेंस शूट करना था, लेकिन डॉक्टर्स ने विवेक को रेस्ट करने की सलाह दी, इसी कारण से यह कपल इस शो को होस्ट नहीं कर पाएगा. काम की बात करें तो दिव्यांका अंतिम बार ये है मोहब्बतें में दिखी थीं, जबकि विवेक कयामत की रात में नज़र आए थे. ये भी पढ़ेंः जानें ब्लड डोनेशन से जुड़ी ज़रूरी बातें (Important Facts About Blood Donation)  
 

Share this article