Close

हैप्पी दिवाली! कबड्डी के धाकड़ बॉयज़ का नया अंदाज़! (Diwali Special: Kabaddi Stars In New Avtar)

हैप्पी दिवाली! कबड्डी के धाकड़ बॉयज़ का नया अंदाज़! इनसे पंगा मत लेना!
कबड्डी (Kabaddi) के मैट पर तो हमने इन्हें एक-दूसरे की टांग-खिंचाई करते हुए और पंगा लेते हुए देखा है, लेकिन दिवाली के मौके पर ये सब एक साथ एंजॉय करते नज़र आए. आप भी देखें इन हैंडसम हंक्स का ये सुपर कूल अंदाज़ इन पिक्चर्स के ज़रिए, जिनके कैप्शन्स भी काफ़ी कूल हैं. पुणेरी पल्टन (Puneri Paltan) के कैप्टन दीपक निवास हुड्डा ने लिखा है- डिवाइडेड बाय टीम, यूनाइटेड बाय ब्रदरहुड! इन सभी प्लेयर्स ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स भी अपने फेस्टिवल लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें ये सभी गेम मोड से बाहर निकलकर लाइट मूड में नज़र आ रहे हैं. तो देखें और मज़ा लें.  pro Kabaddi Stars  pro Kabaddi Stars यह भी पढ़ें: अपने ख़्वाबों को जीने के लिए जुनून की हद तक जाना ज़रूरी है- बॉक्सर स्वीटी बूरा  यह भी पढ़ें: क्यूट ज़ीवा अपने पापा एमएस धोनी को पानी पिला रही हैं…   pro Kabaddi Stars  pro Kabaddi Stars [amazon_link asins='B075PHD8V5,B01IKCTR1C,B072227ZX5,B06ZYTCJ6C,B07653RKBX' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='2e924fdc-b2fd-11e7-9379-eb23b536154f']
https://twitter.com/DeepakHooda5555

Share this article