Close

“दिया और बाती हम” फेम दीपिका सिंह ने पर्पल साड़ी में शेयर की स्टनिंग फोटोज, भाई की शादी की तस्वीरें हो रही हैं वायरल (“diya Aur Baati Hum” Fame Deepika Singh Shares Beautiful Photos In Purple Saree, Her Brother’s Wedding Photos Goes Viral)

आजकल टीवी की फेमस एक्ट्रेस दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं, आए दिन वे अपने वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर  अपने भाई की शादी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं. इन तस्वीरों में पर्पल साड़ी के साथ मैचिंग  जूलरी पहने हुए बहुत खूबसूरत लग रही हैं. आइए देखते हैं पर्पल साड़ी में उनकी एक  झलक-

बीते दिनों दीपिका अपने भाई की शादी में दिल्ली गई थीं और यह तस्वीर बारात में जाते समय की है. वे वहां से लगातार अपनी तस्वीरें और वीडियोज़ फैंस के साथ साझा कर रही हैं. इसी सीक्वेंस को आगे बढ़ाते हुए एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

Deepika Singh

बारात में जाने के लिए दीपिका ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी हैं.

Deepika Singh

इन  तस्वीरों में दीपिका काफी खुश दिखाई दे रही हैं.

Deepika Singh

दीपिका ने पर्पल कलर की साड़ी के साथ उससे  मैच करती हुई जूलरी पहनी है.

Deepika Singh

तस्वीरों को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन लिखा- "एक बार फिर से नवविवाहित जोड़े को मेरी हार्दिक बधाई"

Deepika Singh

दीपिका की फैन फॉलोइंग जबर्दस्त है और सभी लोग उन्हें पसंद भी करते हैं. दीपिका द्वारा लगातार शेयर की गई फोटोज़ पर फैंस अपना फीडबैक देते हुए कमेंट कर रहे हैं.

Deepika Singh

इस तस्वीर में दीपिका बारात में जाते समय सेल्फी लेते हुए दिखाई दे रही हैं.

Deepika Singh

जयमाला होने के बाद भाई और भाभी के साथ तस्वीर क्लिक कराते हुए.

Deepika Singh

शादी के दौरान निभाई जानेवाली एक-एक रस्म को दीपिका ने खूब एंजॉय किया.

Deepika Singh

अपने भाई की शादी में दीपिका ने खूब मस्ती की और रिश्तेदारों के साथ बहुत सारी  फोटोज खिंचवाई. फैमिली मेंबर्स के साथ पोज़ देते हुए दीपिका प्यारी लग रही हैं.

Deepika Singh

वर्कफ़्रंट की बात करें तो दीपिका ने टीवी शो दिया और  बाती  में संध्या राठी का किरदार 2011 से 2016  तक निभाया था. इस किरदार से उन्हें बहुत पॉपुलैरिटी  मिली.आज भी लोग उन्हें इस नाम से जानते हैं. साल 2018 में वेब श्रृंखला 'द रियल सोलमेट' में दीपिका सिंह नजर आईं. इसके अलावा वह कलर्स टीवी के शो 'कवच...महाशिवरात्रि' में भी दिखी थीं.

Deepika Singh

पर्सनल लाइफ की बात करें तो दीपिका सिंह ने 2 मई 2014 को टीवी शो डायरेक्टर रोहित राज गोयल से शादी की और अब उनका एक बेटा भी है.

और भी पढ़ें: क्या नेहा हैं प्रेगनेंट?(Neha Kakkar Announces Pregnancy?)

Share this article