Close

#Navratri Special: नवरात्रि में भूलकर भी न करें ये 12 काम (Do Not Do These Things During Navratri)

देशभर में नवरात्रि के त्योहार की धूम है. इस दौरान देवी के भक्त माता के नौ रूपों की पूजा के लिए घटस्थापना करते हैं, साथ ही नौ दिन का व्रत रख कर पूरे विधि विधान से देवी की पूजा करते हैं. इस दौरान पूजा के नियमों का पालन करना होता है. अगर आप भी देवी के नौ दिन के व्रत रख रहे हैं. तो नवरात्रि के दौरान ये 10 काम भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

1. यदि आप नवरात्रि में अपने घर में घटस्थापना कर अखंड ज्योति जला रखें हैं, तो ऐसी स्थिति में घर में कोई न कोई सदस्य जरूर रहना चाहिए.

Image Source: freepik.com

2. घर में घटस्थापना की है, तो सुबह-शाम दोनों समय माता की पूजा और आरती करना न भूलें.

Image Source: freepik.com

3. पूजा और आरती के बाद मां को संबंधित दिन का भोग जरूर लगाएं.

Image Source: freepik.com

4. घर की साफ़-सफाई का विशेष ध्यान रखें. नहाने के बाद साफ़ कपडे पहनकर पहनकर पूजा जरूर करें.

5. नवरात्रि के 9 दिनों तक काले रंग के कपड़े न पहनें.

Image Source: freepik.com

6. चमड़े का बना सामान- बेल्ट, जूते और पर्स आदि का उपयोग न करें.

7. नवरात्रि के 9 दिनों तक बाल, दाढ़ी और नाखून न काटें.

8. घर का माहौल खुशनुमा बनाए रखें. इस दिनों घर में किसी तरह का लड़ाई-झड़ाई और कलह न करें

9.  इन दिनों प्याज, लहसुन, अंडा, मीट और अल्कोहल का न करें. कोशिश करें कि सादा खाना या फलाहार खाएं.

10. जिन लोगों ने देवी के नौ  दिनों के व्रत रखें हैं, उन्हें बिस्तर की बजाय ज़मीन पर सोना चाहिए.

Image Source: freepik.com

11 पूजा के दौरान दुर्गा चालीसा या दुर्गा सप्तशती का पाठ करते समय बीच-बीच में दूसरों से न बात न करें.

12. नवरात्रि के नौ दिन तक पूजापाठ करते हुए अपने मन में  किसी प्रकार के नकारात्मक विचार न लाएं , न ही किसी को परेशान या उसका मन दुखाएं.

- देवांश शर्मा

और भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: नवरात्रि में किस राशि वाले किस देवी की पूजा करें (Navratri Special: Durga Puja According To Zodiac Sign)

Share this article