Close

किंग ख़ान से लेकर आलिया तक, जानिए कौन है इनका पहला क्रश (Do you know about Stars’ first crush- ?)

First Crush बॉलीवुड सितारों की चमक हम सबको अपना दीवाना बना देती है. इनका स्टारडम ही है, जो करोड़ों दिलों को अपना दीवाना बना देता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि करोड़ों दिलों की धड़कन बढ़ाने वाले इन स्टार्स का दिल पहली बार किस के लिए धड़का था? First Crush रोमांस के बादशाह किंग ख़ान मूड ऑफ होने पर किंग ख़ान का कोई भी रोमांटिक गाना सुनने भर से लाखों दिलों में प्यार भर जाता है. किंग ख़ान का सिगनेचर स्टाइल आपको भी उनका दीवाना बना गया होगा, लेकिन क्या आप जानती हैं कि रोमांस के बादशाह का दिल भी किसी के लिए बेसब्री से धड़कता था? नहीं, तो अब मान लीजिए. आपके इस चहेते स्टार का पहला क्रश कोई और नहीं, बल्कि दिलीप साहब की बेग़म सायरा बानो हैं. ये हम नहीं, बल्कि ख़ुद शाहरुख़ कई बार कह चुके हैं. तो अब समझ में आया कि आख़िर शाहरुख़ के अंदर रोमांस का झरना बहता कहां से है! First Crush रणबीर कपूर धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित का दिल तो स़िर्फ डॉ. नेने के लिए धड़कता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि लाखों फैन्स का दिल जीतनेवाली इमोशन क्वीन माधुरी के दीवानों की कतार में रणबीर कपूर भी हैं? लो जी सुन लो, ये हम नहीं, बल्कि ख़ुद मिस्टर कपूर कहते हैं. न जाने कितनी बार मिस्टर कपूर ने इस बात का इज़हार किया है, माई हार्ट ओन्ली बीट्स फॉर माधुरी. स्कूल के दिनों से ही रणबीर माधुरी के दीवाने रहे हैं. First Crush चुलबुली आलिया भट्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा से अपने लिंकअप की ख़बरों को लेकर एंटरटेंनमेंट की ख़बरों में धूम मचानेवाली आलिया का पहला क्रश सिद्धार्थ या वरुण नहीं, बल्कि रणबीर कपूर हैं. वाह! आलिया क्या बात है. आपने ये ख़बर सुनाकर न जाने कितनों का दिल तोड़ दिया. ख़ैर हम आपको बता दें कि मिस आलिया का क्रश भी एक नहीं था. जी हां, रणबीर कपूर के साथ उनका दिल शाहिद कपूर के लिए भी धड़कता था. First Crush सोनाक्षी सिन्हा दबंग गर्ल सोनाक्षी को भले ही बॉलीवुड में एंट्री सलमान ख़ान ने दिलाई, लेकिन उनके दिल में सबसे पहले जिस हीरो ने दस्तक दी, वो कोई और नहीं, बल्कि रितिक रोशन हैं. जी हां, सही पढ़ा आपने. सोनाक्षी रितिक की दीवानी हैं. वो ही इनके पहले क्रश हैं. First Crush मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान ख़ान हॉट, हैंडसम, डैशिंग और सिक्स पैक ऐब्स के साथ कंट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सल्लू मियां भले ही अभी तक एक से दो नहीं हुए हैं, लेकिन हैं बड़े ही छुपे रुस्तम. भई भला ये भी कोई बात हुई. करोड़ों लड़कियों का दिल तोड़नेवाले सलमान ने आज तक अपनी फीलिंग्स क्यों छपाए रखी. चलिए बिना ज़्यादा घुमाए-फिराए हम ही आपको बता देते हैं कि आख़िर सलमान का पहला क्रश कौन था. आप कुछ गेस करना चाहेंगे? नहीं, तो चलिए अब हम ही बता देते हैं. ड्रीम गर्ल... जी हां, सलमान का दिल किसी और का नहीं, बल्कि ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का दीवाना था. First Crush परिणिती चोपड़ा अपनी पहली ही फिल्म में हाथ में बंदूक लिए दर्शकों को अपना फैन बनानेवाली परिणिती चोपड़ा के दिल की घंटी अगर किसी के लिए पहले बजी थी, तो वो थे बॉलीवुड के नवाब. जी हां, सैफ़ अली ख़ान ही हैं परिणिती के पहले क्रश. परिणिती ने ये बात ख़ुद ही सबको बताई. बेबो भी ये बात जानती हैं. First Crush अर्जुन कपूर अर्जुन कपूर की पॉप्युलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि लड़कियों के मोबाइल वॉलपेपर पर अर्जुन छाए रहते हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि अर्जुन के दिल के वॉलपेपर पर कौन राज़ करता था. वो नाम है बेबो. जी हां, अर्जुन का पहला क्रश करीना कपूर हैं. वैसे अर्जुन बेहद लकी हैं कि बेबो को साथ उन्हें फिल्म में काम भी करने को मिला. दोनों की फिल्म की एंड का थी, जिसे दर्शकों ने काफ़ी पसंद किया. First Crush इमरान ख़ान आमिर ख़ान के भांजे इमरान ख़ान ने अगर किसी को पसंद किया, तो वो थीं उनके मामूजान के साथ हिट फिल्में देनेवाली बबली गर्ल जूही चावला. इमरान जूही को बहुत पसंद करते हैं. तो देखा आपने कि कैसे सितारों के दिल में भी कोई ख़ास सितारा चमकता है. आख़िर उनका दिल भी तो दिल है. किसी पर क्रश होना बेहद आम बात है. लगता है ये आर्टिकल पढ़ते-पढ़ते आपको भी अपना पहला क्रश याद गया. कोई नहीं याद कर लीजिए, क्योंकि पहला क्रश होता है बेहद ख़ास.

- श्वेता सिंह 

Share this article